दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप में टीम इंडिया को मिली लगातार दो हार के बाद से ही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पर लोग सवाल उठा रहे थे. जिसके बाद एक शख्य ने कप्तान विराट कोहली की बेटी वामिका को रेप की धमकी दे दिया था. वहीं, अब मुंबई पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि उस शख्स का नाम रामनागेश श्रीनिवास अगुबथिनी है. 23 वर्षीय रामनागेश श्रीनिवास अगुबथिनी को मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है. रामनागेश पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. इससे पहले वो एक फूड डिलीवरी ऐप के लिए सॉफ्टवेयर बनाने का काम करता था.

इसे भी पढ़ें –  T20 World Cup Semifinal : इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच आज होगी भिडंत, दोनों ही टीमें फाइनल में पहुंचने लगाएगी दम … 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रामनागेश को पुलिस अब मुंबई लेकर आ रही है. उसने IIT हैदराबाद से बीटेक किया है. आईसीसी टी20 विश्व कप में टीम इंडिया को पाकिस्तान से मिली हार के बाद कप्तान विराट कोहली को जबरदस्त ऑनलाइन ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था. जिसके बाद उनकी 9 महीने की बेटी को भी धमकियां दी गई थीं.

वहीं, इस पर दिल्ली महिला आयोग ने भी दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था. महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया था कि जिस तरह से 9 महीने की बच्ची को ट्विटर पर धमकियां मिल रही हैं वो वाकई शर्मनाक है.

इसे भी पढ़ें –  जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बनाने वेब सीरीज, इस डायरेक्टर ने किया ऐलान … 

मोहम्मद शमी को भी ट्रोलर्स ने बनाया था निशाना

बता दें कि पाकिस्तान से मिली हार के बाद टीम इंडिया के पेसर मोहम्मद शमी को भी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था. शमी को उनके धर्म के लिए ट्रोल किया जा रहा था. वहीं, न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद विराट कोहली और लगभग पूरी टीम इंडिया को ही सोशल मीडिया पर निशाना बनाया गया था.

पहले भी हो चुके हैं इस तरह के मामले, तब धोनी को मिली थीं धमकियां

यह कोई पहला मौका नहीं था जब टीम के किसी प्लेयर या उनके परिवार वालों को धमकियां हों. इससे पहले आईपीएल 2020 के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के खराब प्रदर्शन और प्लेऑफ से बाहर होने पर महेंद्र सिंह धोनी की बेटी को भी इस तरह की धमकियां मिली थीं. सोशल मीडिया पर इस तरह के व्यवहार और धमकियों की जमकर आलोचना भी की गई थी.