रायपुर। कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल आज मीडिया से रू-ब-रू हुए. उन्होंने कहा कि इस बार 24 जनवरी से 28 जनवरी तक अंतर्राष्ट्रीय कृषि मेले का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस कृषि मेले में 6 देशों के कृषि वैज्ञानिक शामिल होंगे, जो किसानों को बेहद महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे.
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय कृषि मेले में सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. वहीं किसान ऑनलाइन उपकरण भी प्राप्त कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि छत पर आधुनिक खेती की जानकारी वैज्ञानिक किसानों को देंगे. उन्होंने कहा कि दलहन के बीज के उत्पादन के बारे में भी किसानों को जानकारी दी जाएगी. साथ ही Champs योजना की भी जानकरी दी जाएगी, जिसके तहत किसान ऑनलाइन उपकरण प्राप्त कर सकेंगे.
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मेले में उन्नत नस्ल के पशुओं का प्रदर्शन भी किया जाएगा. उन्होंने मछली पालकों के लिए भी योजनाओं का जिक्र किया और कहा कि मेले में मछली पालकों को मोटरसाइकिल का भी वितरण किया जाएगा.
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने जानकारी दी कि पहली बार मेले में लाइव प्रदर्शन होगा.
कई राज्यों के कृषि मंत्री होंगे शामिल- बृजमोहन अग्रवाल
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय कृषि मेले में कई राज्यों के कृषि मंत्री शामिल होंगे. 300 से ज्यादा स्टॉल लगाए जाएंगे और 40 से ज़्यादा एक्सपर्ट आएंगे. उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक और परंपरागत खेती के बारे में किसानों को जानकारी दी जाएगी. मेले में 1 लाख 25 हज़ार किसान आएंगे.
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य सरकार ने रखा है.