रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल की तबीयत बिगड़ गई है. उनको कोरिया से रायपुर लाया गया है. मोवा स्थित बालाजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. शुगर बढ़ने और पेट दर्द की शिकायत के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक उनके ब्रेन में भी इफेक्ट हुआ है.
कोरिया में तबीयत बिगड़ने पर हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया गया है, जिनका ICU में इलाज जारी है. फिलहाल हालत स्थिर बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के पिता नंदकुमार बघेल सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने कोरिया जिले के बैकुंठपुर पहुंचे हुए थे, जहां उनकी तबीयत बिगड़ी है. उन्हें देर रात ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चिकित्सकों के साथ पूरी रात कलेक्टर, एसपी , एसडीएम, तहसीलदार से लेकर पटवारी तक मौजूद रहे. उनकी देखरेख में पूरा प्रशासन जागते रहा.
कोरिया सीएमएचओ रामेश्वर शर्मा ने बताया था कि कल रात कुछ खाने के बाद उन्हें उल्टी हुई थी, जिसके बाद तत्काल अस्पताल में दाखिल कराया गया था. इसके साथ ही उनका शुगर लेवल भी बढ़ा हुआ था. फिलहाल वह अभी पूरी तरह स्वस्थ हैं. डॉक्टरों की निगरानी में लगातार इलाज चल रहा है.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक