CM बघेल का UP दौरा। कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उत्तर प्रदेश चुनाव में पार्टी का वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. ऐसे में उनके पास संगठन और पार्टी की चुनावी मशीनरी से समन्वय की बड़ी जिम्मेदारी है. इसी को लेकर सीएम भूपेश बघेल एक बार फिर दौरा में जा रहे हैं. UP जाने से पहले उन्होंने केंद्र सरकार के मंत्रियों पर जमकर बरसे.
उत्तर प्रदेश के दौरे पर रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्रीय मंत्रियों का घमंड सातवें असमान पर है, उनके पास मंत्रियों से मिलने का वक़्त नहीं है. इसका मतलब उनके जाने के दिन आ गए हैं.
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि अगर पांच राज्यों के चुनाव के नतीजे हालिया उपचुनाव की तरह आये, तो पेट्रॉल और डीज़ल के दाम यूपीए के कार्यकाल के हो जाएंगे. भूपेश बघेल ने पेट्रॉल और डीज़ल पर से सेस हटाने की मांग की. पेट्रॉल और डीज़ल पर एक्साइज ड्यूटी यूपीए सरकार की तरह 9 रुपये और 3 रुपये पर लाने की मांग की.
बता दें कि इसके पहले सीएम बघेल ने आगामी यूपी चुनावों को लेकर सोनिया और प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी. इस बैठक में संगठन को किस तरह से चुनाव में उतरना है और किन मुद्दों को जोर-शोर से उठाना है, इसकी चर्चा हुई थी.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक