रेणु अग्रवाल, धार। धार जिले के सागोर पुलिस ने गुमशुदा युवक की हत्या के मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मामले में पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल मृतक दोस्त की बीवी पर ही गलत नजर रखता था। इसके कारण पति-पत्नी ने मिलकर युवक की हत्या कर शव को जलाकर उसके अधजले शव को अपने तृक गांव के जंगल मे फेंक दिया था।
दरअसल मृत्युंजय नामक युवक की पत्नी ने युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट सागौर थाने पर दर्ज कराई थी। इस पर सागोर पुलिस ने जांच कर हरदा के जंगल से युवक का शव बरामद किया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पूरे मामला परत दर परत खुलता गया। पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी की निशानदेही पर हरदा के जंगल से युवक मृत्युंजय के अधजले शव को बरामद कर लिया।
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी मोनिका सिंह ने बताया कि युवक की गुमशुदगी कि रिपोर्ट उसकी पत्नी ने सागोर थाने में दर्ज कराई थी। साथ ही पत्नी ने पुलिस को शक जाहिर किया था कि मेरा पति का परिचित दगडु नामक युवक के घर आता-जाता था।
धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (Dhar Superintendent of Police Aditya Pratap Singh) ने मृतक की पत्नी के बय़ान के बाद उसी आधार पर सागौर पुलिस को जांच करने का निर्देश दिया। पुलिस ने दगड़ू को पकड़ कर उससे मामले में पूछताछ की। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। आरोपी ने हत्या करना स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया कि मैंने और मेरी पत्नी ने मिलकर मृत्युंजय का गला दबाकर हत्या की है। उसके शव को जला दिया जले हुए शव को अपने पैतृक गांव के पास के जंगल में फेंक दिया था। मृतक मेरी पत्नी पर बुरी नियत रखता था। इसलिए पति और पत्नी ने मिलकर उसे मारने की योजना बनाई। पैतृक गांव बुलाकर उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या के आरोप में पति दगडू और पत्नी आरती को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक