कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मुरैना जिले की सुमावली विधानसभा से कांग्रेस के विधायक अजब सिंह कुशवाह (Congress MLA Ajab Singh Kushwaha) के खिलाफ ग्वालियर पुलिस (Gwalior Police) ने 420 का मामला दर्ज किया है। विधायक ने ग्वालियर के एक व्यक्ति को आवासीय कॉलोनी में प्लॉट बेचे थे। जब उन्हें विकसित कराने की बात आई तो जमीन को विवादित कहकर मुकर गए। साथ ही रकम लौटाने से भी मना कर दिया। इसके बाद युवक ने थाने में जाकर विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इसपर पुलिस ने विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
यह पहला मामला नहीं जब विधायक पर धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। विधायक पर पहले से ही एक मामला दर्ज है। सीताराम शर्मा नाम के व्यापारी ने विधायक की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या तक कर ली थी। उसका IPC 306 के तहत भी मामला दर्ज है, जिसकी जांच अभी चल रही है।
दरअसल मुरैना के सुमावली से कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह के खिलाफ धोखाधड़ी का एक और मामला दर्ज हुआ है। भिंड के रहने वाले जसवंत सिंह भाटिया ने ग्वालियर की कोतवाली थाने में एफ आई आर दर्ज कराई है। इसमें विधायक अजब सिंह कुशवाह के साथ उनके भाई रतिराम कुशवाह को आरोपी बनाया गया है। भाटिया ने विधायक जी से मुरार के काल्पी ब्रिज में स्थित आदर्श कॉलोनी में 6000 स्क्वायर फीट के चार प्लाट कुल 33 लाख रुपए में लिए थे। उस समय भाटिया को विधायक ने बताया था कि इस जमीन में किसी भी तरह का कोई विवाद या मामला लंबित नहीं है और भाटिया ने विधायक को 31 लाख रुपए नगद और बाकी चेक के माध्यम से दे दिए थे।
उस समय विधायक ने आश्वासन दिया था कि इस जमीन को विकसित किया जाएगा और इस पर रोड, विद्युत खंभे और सीवर डाले जाएंगे। समय बीतने के बाद जब भाटिया ने विधायक से बात की तो विधायक ने बताया कि यह जमीन विवादित है। इसमें कोर्ट में केस चल रहा है और जब भाटिया ने विधायक से पैसे मांगे तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक