मुंबई. अपने हिट टेलीविजन शो ‘जिंदगी गुलजार है’ से वैश्विक स्तर पर पहचान बनाने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस सनम सईद का कहना है कि वह भारतीय फिल्मों में भी काम करना चाहती है. वहीं, वह बॉलीवुड स्टार आमिर खान के साथ काम करना पसंद करेंगी. अपने आगामी शो ‘कतिल हसीनों के नाम’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है.
इस के दौरान पाकिस्तानी एक्ट्रेस सनम सईद ने कहा कि मैं भारतीय फिल्मों में काम करने के लिए तैयार हूं, पर टेलीविजन में नहीं. मुझे सीमा के इस तरफ टीवी पसंद है. मुझे कई तरह की फिल्में करनी है. “लेकिन शुरूआत करने के लिए, आमिर खान वह है जिसके साथ मैं काम करना चाहूंगी.’
भारत में ओटीटी पर पाकिस्तानी सामग्री की लोकप्रियता के बारे में बात करते हुए, पाकिस्तानी एक्ट्रेस सनम ने कहा कि हम जानते हैं कि भारत कैसा है, हमने उनकी फिल्में देखी हैं. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि हम कैसे दिखते हैं और हमारा जीवन कैसा है. इसलिए यह उनके लिए आंखें खोलने वाला है. हम एक जैसे दिखते हैं, वही खाना खाते हैं, हम व्यावहारिक रूप से भाई-बहन हैं.
इसे भी पढ़ें – OMG! Neha Kakkar ने प्रेग्नेंसी को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया …
उन्होंने आगे कहा कि वे अब जानते हैं कि पाकिस्तानी हमारे जैसे दिखते हैं, हमारी तरह बात करते हैं, उर्दू में थोड़ी बेहतर बात करते हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म ने हमें वह आजादी दी है, जहां प्रतिबंध और राजनीति सभी अलग हैं, और हम अपने शो के माध्यम से भारतीय दर्शकों तक पहुंच सकते हैं और इसकी प्रतिक्रिया जबरदस्त रही है.
पाकिस्तानी एक्ट्रेस सनम सईद ने यह भी उल्लेख किया कि ‘कतिल हसीनों के नाम’ में उनकी भूमिका वास्तविक जीवन में जिस तरह की व्यक्ति है, उससे वह बहुत अलग है. “मैं वास्तविक जीवन में बहुत आसानी से क्रोधित नहीं होती हूं, लेकिन जब मैं एक रोल करती हूं, तो हमें उन भावनाओं को लाना पड़ता है. एक अभिनेता होने की सुंदरता मेरे पात्रों के माध्यम से खुद को व्यक्त करने में सक्षम है. मैं असल जिंदगी में एक बहुत ही साधारण लड़की हूं.”
इसे भी पढ़ें – धोनी से की जा रही है ऋषभ पंत की तुलना, इस पूर्व कप्तान ने उठाए सवाल, कहा – उम्मीदों पर …
मीनू गौर द्वारा निर्देशित ‘कतिल हसीनों के नाम’ एक छह-भाग वाली एंथोलॉजी है जो सात महिलाओं की कहानियों को प्रदर्शित करेगी. यह शो फरजाद नबी और मीनू गौर द्वारा लिखा गया है. यह इस बात पर एक नजर डालता है कि जब महिलाएं तथाकथित समाज के सामने घुटने नहीं टेकने और अपना भाग्य बनाने का फैसला करती हैं तो क्या होता है. शो में सरवत गिलानी, मेहर बानो, इमान सुलेमान, फैजा गिलानी जैसे कुछ अन्य लोकप्रिय चेहरे भी हैं. इसकी स्ट्रीमिंग 10 दिसंबर से जी5 पर शुरू होगी.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक