रायपुर.सेजबहार इलाके में सड़क हादसा हो गया है. दो बाईक की भिड़ंत में 3 की मौत हो गई. पूरा हादसा दतरेंगा से जुलुम रोड़ पर हुआ. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक मृतकों का नाम राजू लाल निषाद पिता भुवन लाल निषाद निवासी ग्राम जुलुम, शिव कुमार साहू पिता स्व नाथू लाल 28 निवासी कटनी म.प्र, भोला निषाद पिता चिंता राम 32 वर्ष ग्राम आमदी.

वहीं इस हादसे में उदलचन्द यादव पिता फेरु राम यादव 30 वर्ष निवासी ग्राम आमदी थाना अभनपुर घायल हो गए है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गाड़ी चलाते समय रखे ये सावधानियां

  •     वाहन चलाते समय वैद्य प्रपत्रों के साथ-साथ सदैव हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए.
  •     बिना बीमा के वाहन नहीं चलाना चाहिए.
  •     चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए.
  •     निर्धारित गति से अधिक गति एवं नशे या नींद की हालत में वाहन नहीं चलाना चाहिए.
  •     चकाचौंध वाली तथा अनाधिकृत लाइटों का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
  •     समय-समय पर अपनी आंखों का परीक्षण योग्य चिकित्सक से करवाते रहना चाहिए.
  •      दुपहिया वाहनों पर कभी भी दो से अधिक सवारी नहीं बैठनी चाहिए.
  •     ट्रैक्टर-ट्रॉली या ट्रक में अवैध रूप से सवारी को नहीं बैठाना चाहिए.
  •     सड़क की बाईं तरफ चलना चाहिए और सुरक्षित स्थान मिलने पर ही अपने दाई हाथ की तरफ से ही ओवर टेक करना चाहिए.
  •     रात में डिपर का प्रयोग करना चाहिए.
  •     वाहन मोड़ते व रोकते समय स्पष्ट संकेत देना चाहिए.
  •     18 वर्ष से कम आयु वाले युवाओं को पेट्रोल या डीजल से चलने वाले वाहनों का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
  •     पैदल यात्रियों को सड़क पार करने का अवसर देना चाहिए और स्टॉप व जेब्रा क्रॉसिंग का प्रयोग करना चाहिए.
  •     प्रेशर हॉर्न, सायरन एवं अचानक चौंकाने वाले हॉर्न का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
  •     वाहन खड़ा करते समय हमेशा पार्किंग एवं लॉक का ध्यान रखें.
  •     साथ ही पर्यावरण हित में समय-समय पर अपने वाहनों से निकलने वाले धुएं की जांच अवश्य कराते रहना चाहिए.

 

ये है ट्रैफिक पुलिस के निर्देश

 

  •     वाहन खराब होने पर उसे बीच में ना छोड़ें.
  •     वाहन के नंबर प्लेट साफ व सही लिखवाएं साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि लेटर कलात्मक या चमकीली धातु के ना हों.
  •     निर्धारित सीट पर क्षमता से अधिक सवारी ना बैठाएं.
  •     निर्धारित भार क्षमता से अधिक माल की ओवर लोडिंग ना करें.
  •     कोहरा होने पर फॉग लाइट का प्रयोग करें.
  •     यात्रा के दौरान वाहन से उतरते समय सदैव आगे की तरफ मुंह करके उतरें.
  •     कभी भी चलते हुए वाहन में चढ़ने या उतरने का प्रयास ना करें.

CG ACCIDENT BREAKING: पिकअप से टकराए बाइक सवार, तीनों दोस्तों की ऑन द स्पॉट डेथ, सड़क पर बिखरी पड़ी हैं लाशें

Road Accident: मरीज को लेकर जा रहे बोलेरो और ऑटो की टक्कर में 6 घायल