करण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में शराब को लेकर जल्द ही नई नीति बनाई जाएगी. राज्य वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि नए वर्ष के साथ आबकारी नीति जल्द सामने आएगी. हालांकि शराबबंदी के सवाल को वह टालते नजर आए.
राज्य वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने ग्वालियर दौरे पर हैं. मीडिया से बातचीत में सरकार के अन्य सोर्स ऑफ इनकम के विकल्प को लेकर भी मंत्री देवड़ा ने कहा कि सरकार इस मामले को लेकर पूरी तरह से गंभीर है. सरकार के पास आए बढ़ाने के लिए भी सभी विकल्प खुले हुए हैं.
प्रदेश में शराबबंदी की विपक्ष और पार्टी के ही कुछ लोगों की मांग के सवाल को वित्तमंत्री टालते नजर आए. आगामी आबकारी नीति को लेकर उन्होंने स्पष्ट किया है कि जल्द नई आबकारी नीति आएगी. नए वर्ष के साथ यह जल्द सामने आएगी.
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा राज्य सरकारों से जेट ईंधन (ATF) पर VAT कम करने की मांग पर वित्त मंत्री देवड़ा ने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार पेट्रोल-डीजल पर VAT कम कर चुकी है. इस तरह के अच्छे विचार पर मध्य प्रदेश सरकार मंथन कर रही है. समय-समय पर सरकार इसको लेकर कदम उठाती है. आज की परिस्थिति को देखते हुए इस पर आगे निर्णय लिया जाएगा. बता दें कि एयर ट्रैफिक को मजबूती देने के लिए सिंधिया ने राज्य सरकारों से ATF पर VAT करने की राज्य सरकारों से अपील की है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक