इटारसी। होशंगाबाद जिले के इटारसी के कीरतपुर रेलवे स्टेशन के पास बागदेव जंगल में मौत का लाइव वीडियो कैमरे में कैद हुआ है. रविवार की शाम साढ़े पांच बजे Tik Tok वीडियो बनवा रहा एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया. तेज रफ्तार में पटरी पर आ रही मालगाड़ी ने युवक को टक्कर मार दी. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
Tik Tok भारत में पूरी तरह से प्रतिबंधित होने के बावजूद लोगों पर उसका असर कम नहीं हुआ है. युवक लाइव वीडियो बनवाने के चक्कर में अपनी जान से खिलवाड़ तक कर रहे हैं. ऐसी ही एक बड़ी घटना इटारसी के पथरौटा थाना क्षेत्र के कीरतपुर रेलवे ट्रैक पर हुआ है, जहां एक नाबालिग लड़के से ट्रेन के सामने का लाइव वीडियो मोबाइल से बनवाता युवक काल के गाल में शमा गया.
मालगाड़ी के सामने युवक अपना Tik Tok वीडियो बनवा रहा था. तभी पीछे से आ रही ट्रेन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. पलक झपकते ही युवक की जान चली गई. युवक की पहचान ग्राम पांजरा निवासी संजू (22 वर्ष) के रूप में हुई है. इस मामले में पथरौटा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
एसडीओपी महेन्द्र मालवीय ने बताया कि घटना रविवार शाम साढ़े पांच बजे के आस-पास की है. मोबाइल पर Tik Tok का वीडियो बनवाते समय संजू ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. उसके साथ एक नाबालिग भी था, जो वीडियो बना रहा था. इस मामले में पथरौटा पुलिस ने मर्ग कायम किया है. पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक