चंडीगढ़। आजकल लगातार स्कूली बच्चों द्वारा हत्या जैसे गंभीर अपराध के मामले सुनने को मिल रहे हैं. पहले गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के बच्चे प्रद्युम्न की हत्या उसी स्कूल के 11वीं क्लास के छात्र ने कर दी. तो पिछले दिनों लखनऊ के ब्राइटलैंड स्कूल में 11 साल की छात्रा ने अपने ही स्कूल में पढ़ने वाले क्लास वन के छात्र की हत्या करने की कोशिश की. दोनों ही घटनाओं में आरोपियों ने स्कूल बंद कराने के लिए वारदात को अंजाम दिया था. अब ताजा मामला भी बेहद भयावह है. घटना हरियाणा के यमुनानगर की है, जहां एक छात्र ने प्रिंसिपल की हत्या कर दी.
प्रिंसिपल की हत्या
दरअसल यमुनानगर के एक प्राइवेट स्कूल में पैरेंट्स-टीचर मीटिंग थी. यहां 12वीं का छात्र शिवांश अपने पिता की रिवॉल्वर लेकर पहुंचा. उसने पीटीएम में अपनी प्रिंसिपल ऋतु छाबड़ा पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. दरअसल शिवांश को स्कूल से निष्कासित कर दिया गया था, जिसके कारण वो नाराज़ था.
इधर गंभीर रूप से घायल प्रिंसिपल ऋतु छाबड़ा को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. यमुनानगर के SP राजेश कालिया ने बताया कि आरोपी छात्र शिवांश को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये बात बहुत हैरान करने वाली है कि आखिर हमारे बच्चे किस दिशा में जा रहे हैं, वे न तो बड़ों की डांट को बर्दाश्त कर पाते हैं, न वे छोटी-छोटी नाकामियों को झेल पाते हैं. पढ़ाई में मन नहीं लगने के कारण, तो कभी पीटीएम टालने के लिए, तो कभी स्कूल में छुट्टी के लिए वे हत्या जैसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इधर पैरेंट्स की ओर से लगातार मांग उठ रही है कि स्कूलों में भी बच्चों की काउंसिलिंग होनी चाहिए. वहीं माता-पिता को भी बच्चे के व्यवहार को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है.