यादवेन्द्र सिंह, खरगोन। मध्यप्रदेश में खाद की कालाबाजारी (Black marketing of fertilizers in Madhya Pradesh) की खबरें हर दिन किसी ने कोने से आ रही है। खाद को लेकर किसान हर दिन प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं खाद की कालाबाजारी को लेकर मध्यप्रदेश की सियासत गर्म है। पीसीसी के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस नेता अरुण यादव (Congress leader Arun Yadav) ने प्रदेश में खाद की कालाबाजारी को लेकर शिवराज सरकार (Shivraj Sarkar) पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार को किसानों की कोई चिंता नही है। प्रदेश में भाजपा अब नाम बदलने की राजनिती कर रही है।
इसे भी पढ़ेः तीन तलाक: शिक्षक पति ने तीन तलाक देकर गर्भवती पत्नी को घर से निकाला, पुलिस ने दर्ज किया मामला
खरगोन जिले के गृह गांव बोरावा में एक कार्यक्रम में पहुंचे अरूण यादव ने उज्जैन में खाद को लेकर किसानो के हंगमे के बाद सरकार को कटघरे में खड़ा किया। अरुण यादव ने केंद्र और राज्य सरकार दोनो ही सरकार पर किसानों के हित में कोई भी काम नहीं करने का आरोप लगाया।
पूर्व केन्द्रीय कृषि मंत्री अरुण यादव ने कहा कि उज्जैन नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में खाद की जमकर कालाबाजारी हो रही है। सहकारी समितियों से किसानो को मिलने वाला खाद बाजारों में ओने पौने दामों में बिक रहा है। सरकार को किसानों की कोई चिंता नही है। प्रदेश में भाजपा अब नाम बदलने की राजनिती कर रही है। किसानों को लेकर क्या एजेण्डा है उस पर मुख्यमंत्री को बात करनी चाहिए। किसानो को लेकर सरकार का कोई एजेन्डा नहीं है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक