मूल्य समर्थन योजना के तहत धान खरीद प्रक्रिया को पूरी तत्परता से संचालित करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं. उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार के लिए किसानों का हित सर्वोपरि है. इसके दृष्टिगत धान खरीद में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने सभी क्रय केंद्रों पर पूरी पारदर्शिता के साथ धान खरीद के निर्देश दिए हैं. किसानों की सुविधा के लिए 100 क्विंटल तक धान की उपज को राजस्व विभाग के सत्यापन से छूट प्रदान की गई है.
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को सरकारी आवास पर समीक्षा के दौरान कहा कि धान खरीद करने वाली सभी संस्थाएं पूरी पारदर्शिता के साथ खरीद करें. इसमें ढिलाई कतई न बरती जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि धान क्रय केंद्र समय से संचालित हों. किसानों को 72 घंटे के अंदर उनकी उपज का भुगतान कर दिया जाए. धान खरीद वर्ष 2021-22 में किसानों की सुविधा के लिए कई अभिनव पहल की गई हैं. किसानों को इसका पूरा लाभ उपलब्ध कराया जाए. उक्त बातें उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कही है, उन्होंने कहा सभी डीएम अपने जिलों के क्रय केंद्रों का नियमित निरीक्षण करें और धान खरीद का सुचारु संचालन सुनिश्चित कराएं.
कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश…
मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में डीएपी व यूरिया की कमी नहीं है. अधिकारी उर्वरक की उपलब्धता और वितरण पर पैनी नजर बनाए रखें. कालाबाजारी और तस्करी करने वालों पर कठोरतम कार्रवाई की जाए. निरीक्षण के दौरान धान क्रय केन्द्रों पर व्यवस्थाओं में यदि कोई कमी दिखे इसका उल्लेख भी रिपोर्ट में करें ताकि दोषियों पर कार्रवाई की जा सके. बताया कि राज्य में अब तक 7.52 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक