शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी के बाद अब कांग्रेस भी आदिवासी समाज को साधने में जुट गई है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से कांग्रेस दफ्तर में आदिवासी समाज के नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में अनुसूचित जनजाति मोर्चे के अलावा आदिवासी विधायकों, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद और आदिवासी नेता मौजूद रहे. आदिवासी समाज को साधने के लिए रणनीति बनाई गई.
पूर्व सीएम कमलनाथ ने आदिवासी नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नई पीढ़ी को बीजेपी गुमराह कर रही है. आदिवासी समाज सच्चाई का साथ देती है. आदिवासी समाज जल्द गुमराह हो जाती है. भाषण देने से कुछ नहीं होता. नई पीढ़ी को ज्ञान देना बहुत जरूरी है. आज की पीढ़ी पलायन नहीं चाहती है. आदिवासी नौजवान स्वीकार नहीं करना चाहते हैं कि उनका भविष्य अंधेरे में है. बीजेपी कलाकारी की राजनीति कर रही है.
बैठक के दौरान कई आदिवासी विधायकों ने कहा कि आदिवासी इलाकों में कांग्रेस का जनाधार कम हो रहा है. इस पर फोकस करना चाहिए. कैसे पार्टी को मजबूत किया जाए. बैठक के बाद पूर्व गृहमंत्री और आदिवासी विधायक बाला बच्चन में कहा बीजेपी झूठ की राजनीति करती है. आदिवासी युवाओं में भ्रम फैलाया जा रहा है. लेकिन 2023 में आदिवासी समाज कांग्रेस को ही वोट करेगा. उपचुनाव में जिन आदिवासी सीटों पर बीजेपी को बढ़त मिली है, वहां भी 2023 में कांग्रेस वापसी करेगी.
बीजेपी के आदिवासी समाज पर फोकस के बाद कांग्रेस के आदिवासी विधायकों में खलबल मच गई है. इस बैठक में कई विधायकों ने कहा कि आदिवासी इलाकों में कांग्रेस का जनाधार खिसक रहा है. इस पर फोकस किया जाना चाहिए. रणनीति बनाकर जनाधार को बढ़ाना चाहिए. बता दें कि पिछली बार 47 आदिवासी रिजर्व सीटों में से 30 कांग्रेस, 16 बीजेपी और एक निर्दलीय के खाते में गई थी.
70 सालों में कांग्रेस शासन की उपलब्धियों को गिनाएगी यूथ कांग्रेस
यूथ कांग्रेस प्रदर्शनी लगाकर कांग्रेस ने देश के लिए क्या किया ये बताएगी. 26 और 27 नवंबर को गांधी भवन में प्रदर्शनी लगाई जाएगी. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मितेन्द्र दर्शन सिंह ने यह जानकारी दी है. प्रदर्शनी में इंदिरा गांधी के बलिदान और उनकी जीवनी को भी दर्शाया जाएगा. 26 नवंबर को प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. 27 नवंबर को पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह और यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीबी श्रीनिवास समापन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक