लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आज महत्वपूर्ण ज्वाइनिंग कार्यक्रम चल रहा है. इसी तहत रायबरेली से कांग्रेस की विधायक अदिति सिंह ने भाजपा का दामन थाम लिया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उन्हें सदस्यता दिलाई.
बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की उपस्थिति में अदिति सिंह ने बुधवार शाम को पार्टी की सदस्यता ली. अदिति के साथ ही बीएसपी की आजमगढ़ विधायक वंदना सिंह और राकेश प्रताप ने भी बीजेपी जॉइन कर ली है.
इसे भी पढ़ें – अब समय आ गया है हम स्वतंत्रता आंदोलन के अपने नायकों को याद करें – राष्ट्रपति कोविंद
बता दें कि पिछले लंबे समय से अदिति सिंह के बीजेपी जॉइन करन की चर्चा थी. कांग्रेस के स्थानीय नेताओं के साथ ही आलाकमान की बयानबाजी से अलग विचार रखने को लेकर चर्चा में आई अदिति सिंह को लेकर लगातार ये कयास लगाए जा रहे थे कि वे बीजेपी का दामन थामेंगी.