शब्बीर अहमद, भोपाल। पार्टी कार्यालय में बीजेपी की विधायकों की बैठक पिछले 5 घंटे से जारी है। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) और राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश और प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने विधायकों से वन-टू-वन बात कर रहे हैं। बैठक में महाकौशल से सरकार में भागीदारी नहीं होने का मुद्दा उठा। वहीं कई विधायकों ने अपने क्षेत्र में कामकाज नहीं होने और महत्व नहीं दोने को लेकर नाराजगी जताई। विधायकों ने साफ-साफ कह दिया कि यही स्थिति रही तो 2023 विधानसभा चुनाव में दिक्कत हो सकती है। अभी रीवा-शहडोल के विधायकों की बैठक हो रही है।
विधायकों से उनके क्षेत्र के कामकाज की रिपोर्ट ली गई। विधायकों से पूछा गया आपके क्षेत्र में आपने कौन से नए नवाचार किए गए। आगे की कार्य योजना को लेकर भी विधायकों से रोड मैप मांगा गया। कुशाभाऊ ठाकरे जनशताब्दी के आगे के कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा की गई।
इसे भी पढ़ेः सीएम शिवराज कल शाजापुर दौरे पर, 1500 मेगावाट सौर ऊर्जा प्लांट की रखेंगे आधारशिला
बैठक में कई विधायकों ने अपने क्षेत्र में कामकाज नहीं होने को लेकर नाराजगी जताई। विधायकों ने नेताओं के सामने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि तीन से चार बार के विधायक फिर भी महत्व नहीं दिया जा रहा। अगर ऐसा ही चलता रहा तो चुनाव के समय दिक्कत आ सकती है।
इसे भी पढ़ेः BIG NEWS: अशोकनगर CMO सस्पेंड, महिला मित्र के साथ अश्लील वीडियो हुआ था वायरल
महाकौशल को भी मंत्रिमंडल में मिले स्थान
वहीं बैठक के अंदर महाकौशल से सरकार में भागीदारी नहीं होने का मुद्दा उठा। बैठक में महाकौशल के एक विधायक यह मुद्दा उठाया। विधायक ने कहा कि सरकार में महाकौशल से एक भी मंत्री नहीं बनाया गया है। मंत्रिमंडल में पद खाली है। महाकौशल को भी मंत्रिमंडल में स्थान दिया जाए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक