महासमुंद। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल अच्छी पहल की है. उन्होंने सड़क पर हो रहे लगातार हादसों से निजात दिलाने के लिए आज खुद अपनी यातायात टीम के साथ शहर का दौरा किया. शहर में घूम रहे मवेशियों के गले में रेडियम का पट्टा बांधा.

इस पहल से अंधेरे और कोहरे के समय में गाय जानवर ना दिखने से होने वाले एक्सीडेंट को रोका जा सकेगा. इसे रोकने के लिए उन्होंने रोड किनारे बैठे और खड़े मवेशियों में लाल पीले और हरे रंग के रेडियम पट्टी को उनके गले में पहनाया.

उन्होंने लालूराम से बात करते हुए कहा की कोहरा और रात के समय में लोगों को एक्सीडेंट से बचाने के लिए उनके द्वारा यह शुरुआत की गई है.

यह मुहिम रोज चलेगी शहर के मवेशियों को लगाने में बाद हम नेशनल हाईवे में भी यह कार्य को आगे बढ़ाएंगे, जिससे निश्चित ही दुर्घटनाओं में कमी आएगी.

https://youtu.be/n0-7NohUAXs

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला