राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आदेशानुसार सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल का गठन किया गया है. राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक डी.श्रवण के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रज्ञा मेश्राम के नेतृत्व में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम की पहली बैठक की गई.
राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में मीटिंग हुई, जिसमें सोशल मीडिया (फेसबुक, व्हाट्सएप, इन्स्टाग्राम, टेलीग्राम, ट्वीटर आदि) पर धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक व विभिन्न प्रकार के ग्रुपों और व्यक्तियों द्वारा अफवाह फैलाने वालों को चिन्हाकिंत करने के निर्देश दिए गए.
इस मीटिंग में खासतौर पर धार्मिक उन्माद फैलाने, जातिगत टिप्पणी, फोटो-वीडियो, मैसेज वायरल करने वालों पर निगाह रखने और समय रहते त्वरित कार्रवाई करने, पोस्ट डिलीट करवाने, ग्रुप एडमिन को सचेत करने एवं इस तरह सोशल मीडिया के माध्मय से किसी भी प्रकार की भ्रांति या अप्रिय घटना घटने की संभावना हो तो समय रहते पोस्ट करने वाले एवं एडमिन की पहचान कर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए.
मीटिंग में नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव गौरव राय और उप पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) मानपुर/नोडल अधिकारी सोशल मीडिया जिला राजनांदगांव लोकेश देवांगन और जिले के समस्त थाना/चौकी/कैम्प के सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम के अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित हुए.
https://youtu.be/n0-7NohUAXs
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक