मुंबई. बॉलीवुड के दबंग खान यानी Salman Khan ने अपने पिता Salim Khan को खास अंदाज में 86वें जन्मदिन की बधाई दी है. इस मौके पर सलमान ने पूरे परिवार के साथ एक फैमिली फोटो शेयर किया है. जिसमें सभी लोग बेहद खुश नजर आ रहे हैं. ये फोटो सोशल मीडिया पर आते ही तेजी से वायरल हो गई. फैंस इस फोटो को खूब पसंद कर रहे हैं.
सलमान ने शेयर की फैमिली फोटो
बता दें कि Salman Khan ने जो फोटो शेयर की हैं, उसमें उनका पूरा परिवार नजर आ रहा है. पिता Salim Khan सोफे पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके साथ एक तरफ सलमान की मां सलमा खान और दूसरी तरफ अरबाज खान बैठे हुए हैं. घर के बाकी सदस्य सोफे के पीछे खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. इनमें सोहेल खान, उनकी साथ बहन अलवीरा, फिर हेलेन और अर्पिता खान नजर आ रहे हैं. अर्पिता के साथ उनका बेटा आहिल शर्मा और उनके साथ सलमान खान खड़े हुए हैं.
इसे भी पढ़ें – Ind vs NZ Test Series : Gautam Gambhir के बयान पर Ajinkya Rahane ने दिया जवाब, कहा …
https://www.instagram.com/p/CWq492brrI3/
सलमान की गोद में भांजी आयत को देखा जा सकता है. इस तस्वीर में सबसे मजेदार बात ये है कि आयत सलमान की गोद में उनके कान खींचते हुए दिख रहीं हैं. ये फोटो एक परफेक्ट फैमिली फोटो नजर आ रही हैं. जिसमें सब लोग एक दूसरे के साथ बेहद प्यार से वक्त बिताते दिखाई दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – पुष्य नक्षत्र विशेष : इस नक्षत्र में श्री यंत्र की पूजा से पाएं सफलता, जानिए स्थापना और पूजा विधि …
सलमान खान ने इस फोटो को शेयर करते हुए छोटा सा कैप्शन लिखा है. जिसमें ‘हैप्पी बर्थडे डैड” लिखा हुआ है. उन्होंने जैसे ही इस फोटो को शेयर किया उनकी पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ गई. जिसके बाद फैंस उनके पिता को जन्मदिन की बधाइयां देने लगे हैं. सलमान खान अपने पिता को बेहद प्यार करते हैं. वो अक्सर उनके बारे में बातें करते दिखाई देते हैं.
फादर्स डे के मौके पर भी सलमान ने पिता के साथ एक फोटो शेयर किया था. सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘अंतिम’ के प्रमोशन में काफी बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ अर्पिता के पति आयुष शर्मा ने भी काम किया है. पहली बार जीजा-साले की जोड़ी पर्दे पर दिखाई देने वाली है. जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड है. आयुष इस फिल्म में निगेटिव रोल कर रहे हैं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक