रायपुर. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय (सह) संगठन महामंत्री सौदान सिंह ने कार्यकर्ताओं से जिले की तीनों सीटों पर जीत के लिए सुझाव मांगे. उन्होंने कहा कि मिशन 65 को आसान बनाने के लिए बेमेतरा जिले की तीनों सीटों पर जीतना आवश्यक है. बूथों पर काम कर उन्हें मजबूत बनाना है. आगामी होने वाले सम्मेलनों में प्रत्येक बूथ से कार्यकर्ता को पहुंचना होगा. जिससे प्रदेश में होने वाली बातों को आसानी से बूथों तक पहुंचाया जा सके. भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश बनाया और फिर बेमेतरा जिला बनाया. जिसके लिए आपको कोई आंदोलन करना नहीं पड़ा. सौदान ने कहा कि बेमेतरा को भाजपा सरकार ने ही जिला बनवाया है यह बड़ी बात है. जिला बनने से कलेक्टर दफ्तर, एसडीएम दफ्तरों के लिए दुर्ग जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती और काम आसानी से घर के पास होने लगा है. जिला बनने से विकास की गति में कई गुना बढ़ोतरी हुई है.
यह बात सौदान सिंह ने बेमेतरा में सम्पन्न हुई भाजपा की बैठक के दौरान कही. इस बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरम लाल कौशिक, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पाण्डेय, मंत्री पुन्नुलाल मोहले, दयालदास बघेल, प्रदेश महामंत्री संतोष पाण्डेय, प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय, लाभचंद बाफना, जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, विधायक अवधेश चंदेल व प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कहा कि सभी पार्टियां चुनावी मोड पर आ गई है. हम अपने स्तर पर संगठन को मजबूत कर चौथी बार सरकार बनाने के लिए प्रयासरत हैं. वहीं सत्ता से लगातार बाहर रहने के कारण कांग्रेस पार्टी कुपोषित हो चुकी है. कांग्रेस पार्टी एक ओर सत्ता प्राप्त करने के लिए हमारे संगठन ढ़ांचे की नकल करते हुए बूथ पालक व प्रभारी बनाकर हमारी नकल करने की कोशिश कर पिछलग्गू बनी हुई है. कांग्रेस पार्टी गुजरात की तर्ज पर जातियों को बांटने की कोशिश करेगी, सामाजिक समरसता में मनभेद पैदा करने की कोशिश करेगी लेकिन हम एकजुट रहते हुए सभी समाज को एकजुट रख देश की एकता अखंडता बनाए रखने वाली राष्ट्रवादी पार्टी हैं. सत्ता हमारे लिए साधन है साध्य नहीं. कौशिक ने कहा कि मार्च महीने में कुछ प्रदेशों में चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी पूर्ण रूप से कुपोषित हो जाएगी.
राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पाण्डेय ने कहा कि कार्यकर्ता हमारी शक्ति है. जिनकी बदौलत हम तीन बार से सरकार में हैं और चौथी बार मजबूती के साथ सरकार बनाने में जुट गये हैं. पाण्डेय ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं।