कांकेर। विकासखंड चारामा के मुख्यालय में संचालित केंद्रीय मॉडल अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार दोपहर में शाला विकास समिति और अभिभावकों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में शामिल होने के लिए समिति के सदस्य और विद्यार्थियों के परिजन जब विद्यालय पहुंचे, तो वहां का नजारा देखकर सब दंग रह गए.

विद्यालय में अभिभावक जिस शिक्षक के भरोसे अपने बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए भेजते हैं. वही शिक्षक नशे में धुत पाया गया. वहां का दृश्य देखकर परिजन काफी नाराज नजर आए. तत्काल विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी और पुलिस को फोन के माध्यम से सूचना दी गई.

शाला विकास समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर सोनकले ने जानकारी दी. शिक्षा विभाग को जानकारी मिलते ही एबीईओ भावना नरेटी स्कूल पहुंच कर विद्यालय का निरीक्षण किया. विद्यालय के शिक्षक को नशे में धुत पाया गया. सभी की मौजूदगी में पंचनामा तैयार कर उचित कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत करवाया गया.

शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण के दौरान विद्यालय के हेड मास्टर चंद्रप्रभा रंगारे, शाला विकास समिति के अध्यक्ष चंद्र शेखर सोनकले, नारायण साहू , गुलेश्वरी साहू ,सत्येन गुप्ता , शिव सोनकर , रूखमणी सिन्हा , मधु सोनकर , पद्मा साहू , अशोक सोनवानी नीलेश कुमार रॉय , महेश्वरी देवांगन सहित शाला के सभी शिक्षक उपस्थित रहे.

https://youtu.be/NthOzppP5JI

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला