रवि गोयल,जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकली नोट खपाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर उसके पास से हजारों रूपये के नकली नोट बरामद किये हैं. वहीं इस गिरोह का एक अन्य सदस्य अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है. जिसकी तलाश में पुलिस टीम को लगा दिया गया है. इस गिरोह के सदस्यों द्वारा 100 और 500 के नकली नोटों को भीड़भाड़ वाले इलाको और मेलों में खपाया जाता था.

जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम महन्त से नवागढ़ पुलिस ने 100 और 500 रुपए के 74900 रुपए के नकली नोटों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है तो वहीं नकली नोट उपलब्ध कराने वाला उसका दूसरा साथी फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है.नवागढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम महन्त का रहने वाले रमेश कश्यप के पास 100 और 500 के नकली नोटों की खेप है. जिसे वह शिवरी नारायण नगर पंचायत में 31 जनवरी से चालू होने वाले मेले में खपाने की फ़िराक में है. सूचना मिलने के बाद नवागढ़ पुलिस ने ग्राम महन्त में अपने मुखबिरों का जाल बिछाया और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने में जुट गये.

आरोपी रमेश कश्यप को उसके गाँव महंत में ही पुलिस ने 100 रुपए के 11 नकली नोट और 500 रुपए के एक नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया. जिसका सीरीज एक ही था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रमेश को पुलिस अभिरक्षा में रखकर कड़ी पूछताछ की तो पूछताछ में आरोपी रमेश ने पुलिस को बताया कि 70 हजार के नकली नोट खपाने पर 20 हजार का कमीशन उसे मिलता था. इन नोटों को शिवरीनारायण मेले व भीड़ भाड़ वाले बाजार में खपाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया.योगेश सिंह नामक उसका दूसरा साथी जो की ग्राम भैंसमुड़ी का रहने वाला है वही उसे नकली नोट उपलब्ध कराता है.

पुलिस अधिकारी जितेन्द्र चंद्राकर ने बताया कि आरोपी रमेश से पूछताछ के दौरान हुए खुलासे पर उन्होंने रमेश के मकान से एक ही सीरीज के 500 के 132 नकली नोट व एक ही सीरीज के 100 रुपए के 73 नकली नोट बरामद कर लिये हैं. आरोपी रमेश को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है और आरोपी रमेश के फरार दूसरे साथी योगेश सिंह की तलाश की जा रही है.