जयपुर.  राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक पांच सितारा होटल से चोर ने करीब दो करोड़ रुपये के जेवरात एवं 95 हजार रुपये नकद चुरा लिए. जयपुर के जवाहर सर्किल थाने के थानाधिकारी राधारमण गुप्ता के मुताबिक रायपुर के एक व्यापारी राजीव बोथरा की बेटी की शादी के लिये यहां होटल कलार्क्स आमेर में कई कमरे बुक करवाये गये थे.

पुलिस के मुताबिक होटल में 45 कमरे बुक करवाए गए थे. उसी सिलसिले में मुम्बई के राहुल भाटिया का एक परिवार शादी समारोह के चलते होटल क्लार्क्स आमेर में ठहरा था. आरोप है कि इस परिवार ने एक कमरे में डायमंड ज्वेलरी और रुपए रखे थे, जिन्हें किसी ने चुरा लिया. करीब दो करोड़ की इस चोरी में होटलकर्मियों की लापरवाही भी सामने आई है.

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि चोर ने खुद को वैडिंग से जुड़े परिवार का सदस्य बताया तो होटलकर्मियों ने उसको कमरे और लॉकर की चाबी दे दी. फिर उसने वारदात को अंजाम दे डाला. मुम्बई निवासी राहुल भाटिया ने जवाहर सर्किल थाने में मुक़दमा दर्ज किया है.

करोड़ों की चोरी की सूचना मिलने पर जयपुर DCP ईस्ट प्रह्लादसिंह कृष्णिया और जवाहर सर्किल थाना पुलिस मौक़े पर पहुंची. पुलिस का कहना है कि संदिग्ध व्यक्ति विवाह समारोह में आये परिवार का रिश्तेदार बनकर आया था. पुलिस ने होटल के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले. फुटेज में संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया है. पुलिस उसकी पहचान में जुटी है.