प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। कबीरधाम में हुए झंडा विवाद और भगवा ध्वज के अपमान के बाद अब झंडा लगाने के लिए भूमिपूजन का कार्य संपन्न हो गया है. मंत्री मोहम्मद अकबर ने 600 फीट जगह आवंटित की थी, जिसके बाद भगवा झंडा लगाने के लिए भूमिपूजन का कार्य किया गया है. मंत्री अकबर ने कहा था कि कवर्धा में सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, जिस धर्म के लोग भी झंडा लगाना चाहते हैं, लगा सकते हैं.
प्रदेश के वन एवं परिवहन मंत्री मो. अकबर कुछ दिन पहले प्रेस वार्ता में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा था कि कवर्धा शहर शांति का टापू है. हम यहां सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, जिस धर्म के लोगों को झंडा लगाना चाहते हैं, तो लगा सकते हैं. हम उसका स्वागत करते हैं. शहर में शांति बनाने की लोगों से अपील भी की थी.
लोहारा नाका चौक में 108 फीट झंडे लगाने के लिए भूमिपूजन का कार्य सम्पन्न हुआ, जिस व्यक्ति से झंडा विवाद की शुरुआत हुई थी, उसी दुर्गेश देवांगन के हाथों भूमिपूजन कराया गया. शहर में खुशी का माहौल है. स्वामी आविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के मौजूदगी में 12 पंडितों ने मंत्र उच्चारण के साथ लोहारा नाका चौक में भूमिपूजन किया गया.
बताया जा रहा है कि 10 दिसंबर को प्रदेश का सबसे ऊंचा 108 फीट का भगवा ध्वज लोहारा नाका चौक में लगाया जाएगा. इसकी तैयारी की जा रही है. 10 दिसंबर को 5100 महिलाएं राम जानकी मंदिर से कलश यात्रा निकालेंगी.
ये कलश यात्रा लोहारा नाका में समापन होगा. 13 अखाड़ों के महामण्डलेश्वरों समेत चारों पीठ के शंकराचार्य के प्रतिनिधि झंडा स्थापना में शामिल होंगे. इस दौरान धर्मसभा को संबोधित करेंगे.
108 फीट का भगवा झंडा लगने को लेकर शहर में खुशी की लहर है. जिला में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है, ताकि किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न न हो. शहर में अमन, चैन औऱ शांति कायम रहे. पुलिस पार्टी लगातार पेट्रोलिंग कर रही है.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक