रायपुर. संजय शर्मा को एक बार फिर से छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय/शिक्षक पंचायत संघ का अध्यक्ष चुन लिया गया है. शर्मा निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये हैं. इनका कार्यकाल तीन साल का होगा.
छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक पंचायत संघ ने रविवार को एक बैठक बुलाई. इस बैठक के दौरान संघ के अध्यक्ष बनाये जाने के लिए संजय शर्मा के नाम का प्रस्ताव रखा गया. जिस पर संघ के सभी सदस्यों ने अपनी सहमति दे दी. सहमति मिलने के बाद एक बार फिर संजय शर्मा को संघ के अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुन लिया गया. आपको बता दें कि अध्यक्ष का कार्यकाल तीन साल का होता है. शर्मा का अध्यक्ष के रूप में यह दूसरा कार्यकाल होगा. शिक्षकों की समस्याओं को लेकर शर्मा कई आंदोलनों का नेतृत्व कर चुके हैं. उन्होंने शिक्षकों की कई मांगों को सरकार तक पहुंचाने के साथ उन्हें मनवाने में अहम भूमिका निभाई है.