ललित सिंह ठाकुर, राजनंदगांव। छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आज अपने विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव पहुंचे. जहां आयोजित साहू समाज के दीपावली मिलन और युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल हुए. जिला भाजपा ने दीपावली मिलन समारोह में आयोजित की थी. इस दौरान डॉ रमन सिंह ने प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार को कई मुद्दों पर घेरा.
छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजनांदगांव विधायक डॉ रमन सिंह आज अपने तय कार्यक्रम के अनुसार राजनांदगांव पहुंचे, यहां उन्होंने जिला साहू समाज द्वारा आयोजित दीपावली मिलन एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन के कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान रमन सिंह ने भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना की.
वहीं मंच से समाज के लोगों को इस आयोजन के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हुए संबोधित किया. डॉ रमन सिंह ने साहू समाज के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि लंबे समय बाद कोरोना की वजह से सामाजिक आयोजन हो रहा है. कोरोना ने समाजिक आयोजनों पर विराम लगा दिया था.
साहू समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जिला भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह के कार्यक्रम में शामिल होने शहर के शिवनाथ वाटिका पहुंचे. यहां उन्होंने दिवाली मिलन समारोह में शिरकत करते हुए कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचे.
डॉ रमन सिंह ने इस दौरान प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार को रेडी-टू- ईट के मामले में आड़े हाथों लेते हुए कहा कि लगभग 20,000 महिला समूह से काम छीन कर राज्य की सरकार ने एक करोड़ पति ठेकेदार को काम दे दिया है. एक व्यक्ति को व्यापार देने के लिए 20000 स्व सहायता समूह का काम बंद करना सरकार की सोच को उजागर करता है.
वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के मुद्दे पर कहा कि 7 लाख 60 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों को मिलना था, जिसमें छत्तीसगढ़ का 11 हजार करोड़ का लाभ होता. यह योजना वापस चली गई क्योंकि इसके लिए राज्य सरकार के पास पैसा नहीं है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पास शराब पिलाने और शराब के ठेकेदारी के लिए पैसा है, लेकिन गरीबों के आवास के लिए उनके पास पैसा नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार अपने वादों के विपरीत काम कर रही है. धान खरीदी के लिए बारदाने के संकट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह कहा कि 15 वर्षों तक मैं भी मुख्यमंत्री रहा लेकिन कभी एक दिन भी बारदाने का संकट नहीं हुआ. हर चीज के लिए नरेंद्र मोदी सरकार को यह लोग दोष देते हैं.
साहू समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन के दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में भाजपा के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक