नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ मॉडल, यूपी चुनाव और ढाई-ढाई साल के सवाल पर बेबाकी से जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने गुजरात मॉडल पर तंज कसते हुए कहा कि सात साल में देश में गरीबी, बेरोजगारी में बढ़ोतरी की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम गाय की सेवा करते हैं, गाय के नाम पर वोट नहीं मांगते.
एक टीवी चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भूपेश बघेल ने कहा कि गुजरात मॉडल क्या है, आज तक कोई नहीं समझ पाया है. सात साल हो गए गुजरात मॉडल का स्वाद किसी ने नहीं चखा है. अब तो इसके बारे में भाजपा के लोग भी बात नहीं करते हैं. देश में कहीं निवेश नहीं दिख रहा, गरीबी, कुपोषण, बेरोजगारी बढ़ी है.
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ मॉडल में लोगों की आय में वृद्धि पर फोकस है. छत्तीसगढ़ में इसकी शुरुआत हमने किसानों के ऋण माफी से किया है. कर्ज में डूबे किसानों के मानसिक दबाव को कम किया गया. 2500 रुपये क्विंटल में धान खरीदी शुरू किया गया. इससे लोगों की आय में वृद्धि हुई, क्रयशक्ति बढ़ी. छत्तीसगढ़ में पिछले तीन सालों में हर सेक्टर में वृद्धि आई है. चाहे टेक्सटाइल हो, ऑटोमोबाइल, रियल स्टेट हो या सराफा हो. हमारे प्रदेश में मंदी का कोई असर नहीं हुआ है.
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि केवल हमने धान ही नहीं खरीदा है. किसानों को 7 हजार करोड़ का इनपुट सब्सिडी भी दिया है. किसानों की आय में लगातार वृद्धि हुई है. देश का 74 प्रतिशत लघुवनोपज छत्तीसगढ़ में खरीदे गए हैं. भारत सरकार से हमें 11 पुरस्कार भी दिए गए हैं. प्रदेश में 7 से बढ़ाकर अब 52 प्रकार के लघुवनोपज खरीदे जा रहे हैं. तेंदूपत्ता का समर्थन मूल्य 2500 से बढ़ाकर हमने 4000 प्रति मानक बोरा किया है. दूसरे वनोपज की भी कीमत हमने बढ़ाई है. इसमें हमने वैल्यू एडिशन भी किया है.
कार्यक्रम में उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए बारदाने उपलब्ध नहीं कराए जाने पर सवाल उठाया. केंद्र सरकार इथेनॉल बनाने की अनुमति भी नहीं दे रही है. एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की योजना हमने बंद नहीं की है. बल्कि केंद्र सरकार ने हमारे सेंट्रल एक्साइज का पैसे नहीं दे रही है. ढाई साल है सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हाईकमान जब बोले उस दिन इस्तीफ़ा देने को तैयार हूं.
पिछले चुनावों में कांग्रेस को मिली हार पर कहा कि समर्थन तो कांग्रेस की मिला था, पर कोई और चुरा के ले जाये तो क्या करें. उत्तरप्रदेश के चुनाव के सवाल पर कहा कि प्रियंका गांधी के नेतृत्व में संघठन मजबूत हुआ है. चुनाव का रिजल्ट निश्चित ही चौकाने वाला होगा. कांग्रेस के सेक्युलर पार्टी होने के सवाल पर कहा हम गाय की सेवा करते हैं पर गाय के नाम पर वोट नहीं मांगते हैं. छत्तीसगढ़ में हमने 2 रुपये किलो गोबर खरीदी शुरू की है. मुख्यमंत्री बघेल ने राष्ट्रीय राजनीति में आने के सवाल पर कहा अगला पड़ाव पार्टी तय करेगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक