नवविवाहित दुल्हन से सुहागरात पर दूल्हे और उसके दो दोस्तों द्वारा गैंगरेप का चौंकाने वाला मामला सामने आया हैं. घटना के बाद दुल्हन की हालत गंभीर होने पर दूल्हे ने उसके मायके में तबीयत खराब होने की बात कहकर अस्पताल में भर्ती कराया और फरार हो गया. पीड़िता के परिजनों ने दूल्हे और उसके दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
दुल्हन के साथ गैंगरेप की यह घटना उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के चौबिया इलाके के परोली रमायन गांव की है. बीते 28 नवंबर को इकदिल क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दलित समाज की युवती का विवाह चौबिया क्षेत्र में हुआ था. विवाहिता की मां का आरोप है कि बेटी के विदा वाले दिन ही उसके दामाद ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर बेटी को नशीली दवा पिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया. जब उनकी बेटी की हालत बिगड़ गई तो लड़के ने उसे शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया. बाद में फोन कर उन्हें बताया कि बेटी की तबियत खराब है और वह अस्पताल में भर्ती है. जानकारी के बाद जब दुल्हन के माता पिता अस्पताल पहुंचे तो दूल्हा और उसका पूरा परिवार फरार हो गए. पीड़ित दुल्हन ने अपने पति के साथ-साथ उसके दो दोस्तों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है.
पीड़िता के अनुसार, सुहागरात के दिन उसे नशीली दवा पिलाकर उसके साथ घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित महिला का बयान दर्ज किया. पीड़िता ने पति और उसके दोस्तों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. बयान दर्ज करने के बाद महिला के पिता की ओर से दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर चाबियां थाने में दूल्हे ओर उसके दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दे दिए गए है. बुधवार 1 दिसंबर को पीड़िता दुल्हन को मुख्यालय के डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में उपचार के लिए देर शाम भर्ती करा दिया गया है. डॉक्टरों ने युवती के साथ मारपीट और रेप होने की पुष्टि की है. पीड़िता के पिता की ओर से चौबिया थाना में दूल्हे और उसके दो दोस्तों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
Read more – Opposition Leaders Walkout Over Inflation Issue In Rajya Sabha
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक