भिंड. मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के बॉर्डर पर स्थित भिंड जिले में क्वारी नदी से अवैध उत्खनन कर रहे माफिया के गुर्गों को यूपी पुलिस ने फायरिंग कर खदेड़ दिया. हालांकि, यूपी पुलिस ने जैसे ही गोली चलाई माफिया की ओर से आवाज आई ‘डायल 100’ को बुलाओ. इसके बाद सवाल उठ रहा है कि क्या भिंड जिले में पुलिस का कोई अफसर इन्हें संरक्षण दे रहा है.
इस फायरिंग का वीडियो सामने आने के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं ! माफिया के लोग क्वारी नदी पर दिनदहाड़े और बैखोफ हो अवैध उत्खनन करते दिखाई दे रहे हैं. लेकिन, यूपी पुलिस के आते ही इनमें भगदड़ मचने लगती है, ये जैसे ही जेसीबी लेकर जाने की कोशिश करते है तो यूपी पुलिस फायरिंग कर देती है. इसके बाद माफिया के कुछ लोग डायल 100 बुलाने के साथ-साथ जवाबी फायरिंग की बात भी कहते हैं. ये सब एक वीडियो के जरिए सामने आ गया है. गौरतलब है, मध्यप्रदेश में अवैध उत्खनन बड़ा मुद्दा है. विपक्ष की ओर से सत्ताधारी दल के लोगों और अफसरों पर संरक्षण देने के आरोप भी लगाए जाते रहे हैं.
किस तरह माफिया के गुर्गों और यूपी पुलिस के बीच भिड़ंत हुई, देखिए वीडियो.
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=7M-cIK6aZuM[/embedyt]