झांसी. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड के झांसी में शुक्रवार को विजय रथ यात्रा निकाली. अखिलेश ने कहा, जिस तरह ममता बनर्जी ने बंगाल में भाजपा का सफाया किया, उसी तरह यूपी में सपा भाजपा का सफाया करेगी. अखिलेश यादव ने कहा, बुंदेलखंड की जनता ने भाजपा को जमकर वोट दिए थे. लेकिन उन्हें बदले में कुछ नहीं मिला. डबल इंजन की सरकार ने बुंदेलखंड के लिए कुछ नहीं किया. उल्टा जो काम पिछली सरकार ने चलाए थे, उन्हें भी बंद कर दिया.
सपा प्रमुख ने कहा, भाजपा को बुंदेलखंड में सभी सीटें मिली थीं. लेकिन इस बार यहां की जनता भाजपा को शून्य कर देगी. भाजपा के लिए बुंदेलखंड के दरवाजे बंद हो जाएंगे. अखिलेश यादव ने ममता के भाजपा के खिलाफ विकल्प बनाने के सवाल पर भी जवाब दिया. अखिलेश ने कहा, मैं ममता बनर्जी जी का स्वागत करता हूं. जिस प्रकार से उन्होंने बंगाल में भाजपा का सफाया किया है. उसी प्रकार से उत्तर प्रदेश में सपा भाजपा का सफाया करेगी.
इसे भी पढ़ें – झांसी में सपा की ‘विजय रथ’ यात्रा, अखिलेश यादव बोले- बीजेपी की सरकार में हर वर्ग दुखी
अखिलेश यादव ने कहा, ये नाम बदलने वाले लोगों को जनता बदल देगी. बदलाव होगा. लहर चली है. जनता लहर की ओर चल रही है. इस सरकार ने पुलिस के माध्यम से अन्याय कराया है. इसकी कल्पना नहीं कर सकते. जाति धर्म के आधार पर भेदभाव किया गया. इस बार भाजपा को सफाया हो जाएगा. अभी जो उद्घाटन हुआ है, उसका हमारे चाचा ने उद्घाटन किया था. उसका भी उद्घाटन कर दिया गया. सपा की सरकार आने पर पानी की व्यवस्था करेंगे.