झांसी. पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इन दिनों मिशन बुंदेलखंड पर है और ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं. शुक्रवार को अखिलेश के मिशन बुंदेलखंड का तीसरा दिन है. तीसरे चरण में झांसी में अपनी विजय रथ यात्रा निकालकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. अखिलेश यादव ने कहा कि मैं जनता का धन्यवाद देना चाहता हूं. जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. बुंदेलखंड के सभी जिलों में कार्यक्रम हुए. बुंदेलखंड की जनता BJP का सफाया करेगी. बीजेपी की सरकार में हर वर्ग दुखी है.

अखिलेश ने कहा कि कोरोना में सरकार ने मजदूरों को अनाथ छोड़ा था. किसानों और युवाओं की समस्याएं बढ़ीं है. कोरोना में मजदूरों को मदद नहीं मिली. बीजेपी सरकार में बुंदेलखंड दुखी है. बुंदेलखंड की जनता BJP को शून्य करेगी. झांसी के लोग BJP के झांसे में नहीं आएंगे. अंग्रेजों से ज्यादा क्रूर बीजेपी सरकार है. न डेटा दिया और न लैपटॉप दिया. बदलाव की अब बयार चली है.

बता दें कि बुंदेलखंड में हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट मिलाकर एक मंडल है. झांसी, ललितपुर, जालौन मिलाकर दूसरा मंडल है. वहीं यहां कुल सात जिले और 19 विधानसभा सीटें हैं. अखिलेश यादव के लिए बुंदेलखंड एक बड़ी चुनौती बना हुआ है क्योंकि इस क्षेत्र में भाजपा ज्यादा मजबूत है.