यश खरे,कटनी। छोटे बच्चे बड़े बुजुर्गों सहित आस-पास के माहौल और माता-पिता से अच्छी चीजे सीखते हैं। गलती करने पर बच्चों को डांटने से वे समझ जाते हैं कि उन्हें ऐसा दोबारा नहीं करना है। वहीं कई बार बच्चे भी बड़ों को अच्छी बातों की नसीहत दे देते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक बच्ची अपने पिता को कानून का पालन करने की सीख दे रही है।

https://www.youtube.com/watch?v=aF-Rf9DfSUs

दरअसल मामला चौक पर लगे ट्रैफिक सिग्नल के रेड होने पर अनदेखी करने का है। पिता ने जल्दबाजी में रेड सिग्नल को पार कर दिया, जिसे पुलिस ने मौके पर ही रोक लिया। फिर क्या था छोटी बच्ची ने पिता को ही नियम तोडऩे पर जमकर फटकार लगाई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग वीडियो को लाइक कर बच्ची की समझदारी और सूझबूझ की प्रशंसा कर रहे हैं।

वाक्या कटनी शहर के माधव नगर गेट के सामने का

वाक्या कटनी शहर के माधव नगर गेट के सामने का है जहां पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी। एक बाइक सवार अपनी छोटी सी बेटी को लेकर स्कूल जा रहा था। उसी दौरान रेड लाइट क्रॉस कर गया। उन्हें पुलिस वालों ने रोका। इसपर उनकी बेटी ने अपने पापा को ही फटकार लगा दी। बच्ची ने कहा कि पापा मैंने कितनी बार कहा है कि जब रेड सिग्नल होता है तब वाहन रोका कीजिए। जब मैं बोलती हूं तो रुकते नहीं हो। रेड सिग्नल में बाइक निकालो तो पुलिस पकड़ लेगी आपको। रेड सिग्नल मतलब स्टॉप होता है वहां पर रुकना चाहिए वरना गए काम से। छोटी बच्ची का यह वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बच्ची यातायात नियमों का पालन करने के लिए अपने पिता को ही फटकार लगाते दी दिख रही है।