रोहित कश्यप,मुंगेली। जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. जिला जेल से एक बंदी फरार हो गया है. बलात्कार का एक विचाराधीन बंदी फरार हुआ है. दीवार फांदकर बलात्कार का विचाराधीन बंदी भाग गया है. फरार बंदी का नाम राजेश उईके है, जोखुड़िया चौकी के नेवासखार का निवासी बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक बंदी पिछले 4 महीने से जेल में बंद था. इस घटना के बाद से जेल प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी सामने आ रही है कि ड्यूटी में तैनात सुरक्षा प्रहरियों से बड़ी चूक हुई है. जेलर नंदकुमार शर्मा ने LALLURAM.COM से बातचीत में घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना आज दोपहर करीब 3 बजे की है. घटना के वक्त वे अपने क्वार्टर में लंच करने गए हुए थे.
भोजन करने के दौरान ही उन्हें घटना की जानकारी मिली और वे खाना छोड़कर पूरे स्टाफ के साथ पतासाजी निकल गए. पिछले 3 घंटे से पतासाजी अभी भी जारी है. उनका कहना है कि घटना की सूचना विभागीय उच्च अधिकारियों को दे दी गई है.
बता दें कि 2019 में भी इस जेल में जेल ब्रेक की घटना हुई थी, जिसमें चार विचाराधीन बंदी जेल फांदकर फरार हो गए थे, जिसमें से एक बंदी आज भी लापता है. बताया जा रहा है कि जिला जेल में सोलर फेंसिंग सहित दीवार के चारों ओर विद्युत व्यवस्था का अभाव है, जिससे पता चल रहा है.
जेल विभाग जेलों की सुरक्षा को लेकर कितने चौकस है. पता चल रहा है. बहरहाल इस जेल ब्रेक कांड में लापरवाही बरतने वाले प्रहरियों पर बड़ी कार्रवाई की गाज गिर सकती है.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक,