नई दिल्ली। पाकिस्तान लगातार बॉर्डर पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. अब भारत ने भी इसका करारा जवाब दिया है. भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इन 4 दिनों में पाकिस्तानी ठिकानों पर 9000 से ज्य़ादा गोले दागे हैं. वहीं भारत ने कई पाकिस्तानी चौकियों और पाक रेंजर्स के तेल डिपो को ध्वस्त कर दिया. पाकिस्तान के हथियार के भंडार को भी तबाह कर दिया गया है. पाकिस्तान को भारतीय सेना ने भारी नुकसान पहुंचाया है. बीएसएफ ने फ्यूल पंप तबाह करते हुए कुछ वीडियो भी जारी किए हैं

बॉर्डर पर तनाव के हालात

इधर अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर हालात बेहद तनावपूर्ण हैं. केेंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय सेना जरूरत पड़ने पर दुश्मन के घर में घुसकर भी मार सकती है. इधर बीएसएफ और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि जम्मू से लगी 190 किलोमीटर की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तनाव के हालात हैं.

बता दें कि पाकिस्तान लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहा है और पूरे इलाके में भारी फायरिंग भी कर रहा है. भारतीय सेना भी जवाबी फायरिंग कर रही है.

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से लेकर नियंत्रण रेखा तक लगातार छठे दिन भी भारी गोलाबारी की है. जिसमें सीमा सुरक्षा बल की 62वीं बटालियन का एक जवान घायल हो गया. देर रात पाकिस्तान ने पुंछ में फिर से गोलाबारी शुरू कर दी. अभी तक पाक गोलाबारी में बीएसएफ के 2 और आर्मी के तीन जवानों की शहादत सहित कुल 13 लोगों की मौत हुई है.

बता दें कि पाकिस्तान की फायरिंग से 19 सेक्टर्स के 120 से अधिक गांव प्रभावित हैं. सीमावर्ती इलाकों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं और करीब 80 हजार लोग घर छोड़कर कहीं और चले गए हैं. रविवार को कानाचक्क में एक व्यक्ति की मौत हो हई थी, जिसके बाद इस गांव को प्रशासन ने खाली करवा लिया है.