मुंबई। बिगबी और चिंटू यानी अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर एक बार फिर साथ साथ सिल्वर स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. लेकिन इस बार वे दोनों भाई नहीं होंगे. बल्कि बाप बेटे होंगे.
यह जोड़ी 26 साल बाद फिरबड़े पर्दे पर दिखाई देगी. इस बात की जानकारी फिल्म विश्लेषक तरण आर्दश ने ट्विटर पर दी है. तरण ने ट्वीट करते हुए लिखा की दोनों लगभग तीन दशकों बाद बड़े पर्दे पर साथ दिखेंगे. वे उमेश शुक्ला के निर्देशन में ‘102 नॉट आउट’ में साथ नजर आएंगे. उमेश शुक्ला इससे पहले ‘ओएमजी- ओह माय गॉड’ और ‘ऑल इज वेल’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.
फिल्म इसी नाम के एक गुजराती नाटक पर आधारित है. इसकी पटकथा लेखन और निर्देशन सौम्या जोशी ने किया है. फिल्म 102 साल के एक पिता दत्तात्रेय वखारिया और उनके 75 साल के बेटे बाबु की कहानी पर आधारित है. कहानी के दोनों किरदार एक दूसरे के उलट हैं. पिता 102 साल की उम्र में भी अपने सपनों का पीछा करना नहीं छोड़ते, लेकिन बेटा उनका उलट…
ऋषि कपूर ने भी इस फिल्म के बारे में ट्विटर पर जिक्र करते हुए कहा कि महानायक अमिताभ बच्चन के साथ एक बार फिर काम करना शानदार होगा.
ऋषि कपूर ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि अमिताभ बच्चन के साथ काम करना हमेशा खुशी और सम्मान की बात है. अमिताभ और ऋषि कपूर दोनों ही इससे पहले भी बुजुर्ग किरदार निभा चुके हैं. अमिताभ ने पा और पिकू के लिए अपने लुक में बदलाव किया था वहीं ऋषि कपूर भी ‘कपूर एंड संस’ में एक बुजुर्ग का किरदार निभा चुके हैं.