पीलीभीत. बरखेड़ा में स्कूल की एक छात्रा अपने बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए चली गई थी. जब घर पहुंची तो परिवार वालों की डांट से बचने के लिए किडनैप की कहानी गढ़ ली. नाबालिग लड़की ने घर वालों से कहा कि उसे कार सवार लोगों ने उठा कर जबरदस्ती ले गया. इसके बाद उसे कपड़ा सुंघाकर बेहोश कर दिया. उसने बताया कि कार से कूदकर अपनी जान बचाई और भागकर घर पहुंची. इसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने जब जांच की तो इसका खुलासा हुआ.
पुलिस इस मामले की जांच की तो पता चला कि छात्रा की यह पूरी कहानी झूठी है. दरअसल छात्रा का किडनैप नहीं हुआ था वो अपने दोस्त से मिलने गई थी. लेकिन काफी इंतजार के बाद जब उसका प्रेमी मिलने नहीं आया तो परिजनों की डांट से बचने के लिए छात्रा ने अपने अपहरण के प्रयास की झूठी कहानी गढ़ ली. इस मामले पर पीलीभीत के अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि छात्रा के अपहरण का मामला झूठा निकला है. वो अपने एक मित्र से मिलने गई थी. लेकिन मित्र उससे मिलने नहीं आया फिर उसने मनगढ़ंत कहानी बनाकर पुलिस को गुमराह किया जिससे वो अपने परिवार की नाराजगी से बच सके. क्योंकि उसे घर पहुंचने में काफी देर हो गई थी. पुलिस ने बताया कि छात्रा स्कूल पहुंची और बस्ता स्कूल में रख दिया फिर चुपचाप बाहर निकल गई.
इसे भी पढ़ें – स्कूल से बाहर निकली छात्रा का कार सवारों ने किया अपहरण, कपड़ा सुंघाकर किया बेसुध, फिर…
बरखेड़ा से वो किसी वाहन से शहर में किसी से मिलने आई थी. जांच के दौरान शहर में नौगवां चौराहे पर ओवरब्रिज के नीचे लगे सीसीटीवी कैमरे में छात्रा के पैदल चलने के वीडियो मिला है. साथ ही वह ई-रिक्शा चालक से बात करती नजर आ रही है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि मामला झूठा है छात्रा अपनी मर्जी से मैजिक पर बैठकर बरखेड़ा से पीलीभीत अपने दोस्त से मिलने आई थी. लेकिन दोस्त का मोबाइल बंद था और उसका दोस्त उससे मिलने नहीं आया. जिसके बाद छात्रा ने अपहरण का नाटक किया.
Read more – 8,603 Infections Logged; K’taka Govt Tightens Testing
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक