रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ी घोषणा की है. प्रदेश के नगरीय निकाय के अधिकारियों-कर्मचारियों को सरकार ने सातवें वेतनमान का तोहफा दिया है. आज नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल ने इसे लेकर घोषणा की. उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल 2018 से नगरीय निकाय के कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाएगा.

राजधानी रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित स्वायत्तशासी कर्मचारी संघ के कार्यक्रम में उन्होंने ये घोषणा की. प्रदेश के नगरीय निकाय के 11 हजार से अधिक अधिकारियों-कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ मिलेगा.

पिछले साल छत्तीसगढ़ स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों ने मंत्री अमर अग्रवाल से मुलाकात की थी और नगरीय निकाय के कर्मचारियों को जल्द से जल्द सातवां वेतनमान का लाभ देने की मांग की थी.

बता दें कि सातवें वेतनमान से 200 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आने की संभावना है.

पिछली बार नगरीय निकायों में छठवां वेतनमान अप्रैल 2012 से लागू हुआ था, जबकि सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों को ये लाभ जनवरी 2006 से मिल रहा है.