सुरेश पाटले. कोंडागांव. कई किरदारों में बखूबी जीना कोई कोंडागांव के एसपी अभिषेक पल्लव से सीखे. अभिषेक पल्लव दिनभर बतौर एसपी पुलिस की बखूबी कप्तानी पारी संभालते हैं. फिर पेशे से डॉक्टर होने के नाते वे समय-समय पर मरीजों का कुशलतापूर्वक इलाज भी करते हैं. आज वे बड़े बंजोड़ा के प्राथमिक स्कूल में आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे. वहां ऐसे किरदार में डूबे कि स्कूल प्रबंधन भी आश्चर्यचकित हो गया.
बड़े बंजोड़ा के प्राथमिक स्कूल में उन्होंने बच्चों को विविध पाठ पढ़ाया. उन्होंने कच्चे उम्र के बच्चों में संस्कार रोपने को सामाजिक गतिविधियों की जानकारी दी. वे कैसे अच्छे बच्चे बन सकते हैं इसकी नसीहत दी. बच्चों ने एसपी की बात को मन लगाकर सुना और अमल करने की बात कही. नक्सलियों से लोहा लेने वाले एसपी ने बच्चों को असामाजिक तत्वों से दूर रहने की प्रेरणा दी.
आपको बता दें कि राज्य में चलाये जा रहे डॉ एपीजे अब्दुल कलाम आजाद शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत एसपी अभिषेक पल्लव आज विद्यालयीन निरीक्षण पर पहुंचे थे. उन्होंने बच्चों और शिक्षकों से मिलकर पढ़ाई का स्तर जाना. फिर बच्चों को साफ-सफाई, बुराई से दूर रहने, स्वस्थ जीवन जीने की और भी कई महत्वपूर्ण सीख दी. बाद में पुस्तक, पेन, कॉपी और खेल सामग्री वितरण किये. ऐसे में बच्चों के होठों में मुस्कान दौड़ पड़ी. आज का दिन बच्चों के लिए काफी खुशियों भरा और यादगार रहा.