सत्यपाल राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन ने वार्षिक सम्मेलन और अभिनंदन समारोह का आयोजन किया. इसमें सीएम भूपेश बघेल शामिल हुए. इस दौरान CM भूपेश बघेल के साथ मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एसोसिएशन को संबोधित करते हुए कहा कि जितना किसान, उतने धान को खरीदने का काम छत्तीसगढ़ सरकार काम कर रही है.
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे सरकार को काम लेना और प्रोत्साहित करना भी आता है. बड़ी चुनौती है, एक तरफ केंद्र सरकार बरदाना नहीं दे रही है, उसके बाद उसना खरीदी नहीं कर रही है. उसना चावल की खरीदी केंद्र सरकार नहीं खरीद कर रही है, क्या कारण है.
सरकार को पत्र लिख रहे हैं, मिलने का समय भी मांग रहे हैं, लेकिन अभी तक समय नहीं मिला है. केंद्र सरकार से जितना बारदाने की मांग की थी, लेकिन जितना जरूरत है उसके हिसाब से छत्तीसगढ़ को बारदाना नहीं दिया गया है. सभी लोग मिलकर यह जो संकट आया है, उससे लड़ाई लड़ना है.
राइस मिलर्स हमारे सिस्टम का हिस्सा हैं. अगर सिस्टम मजबूत नहीं रहेगा तो, कैसे चलेगा. राइस मिल बहुत मजबूत कड़ी है, प्रदेश में अभी चुनौती है, सबको मिलकर सामना करना है. राइस मिलर्स संघ ने इस धन्यवाद ज्ञापित किया. 40 रुपये कस्टम मिलिंग को बढ़ाकर प्रति क्विंटल 120 रुपये करने पर आभार प्रकट किया.
इस दौरान उन्होंने साधू-संत मामले में केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. सीएम बघेल ने कहा कि आज कल साधू संत भी राजनीति में हैं. हम तो शुरू से साधु-संतों को ऊपर बैठते आए हैं और खुद नीचे बैठते हैं, लेकिन मोदी जी योगी जी के कंधे पर हाथ रख कर घूम रहे हैं. मोदी जी योगी को कुछ और ही समझते हैं, अगर योगी जी को संत समझते तो कभी कंधे पर हाथ रख कर नहीं घूमते.
https://youtu.be/Pel_9CwRsFI
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक