Omicron Cases In Mumbai: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आज ही मुंबई में दो लोगों में ओमिक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई. दोनों ही 25 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे और उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद ओमिक्रोन है या नहीं, इसकी जांच के लिए सैंपल को पुणे के NIV में जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था. अब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसी के साथ महाराष्ट्र में ओमिक्रोन से संक्रमितों की संख्या 10 हो गई है. देशभर में अब तक 23 लोगों में ओमिक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई है.
कोरोना के नए खतरों के बीच महाराष्ट्र सरकार ने आरटीपीसीआर टेस्ट की कीमत 500 से घटाकर 350 रुपये कर दी है. वहीं होम कलेक्शन पर 800 की जगह अब 700 रुपये देना होगा.
भारत में रविवार को कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप के 17 मामले आए थे. इनमें नौ मामले जयपुर में, सात महाराष्ट्र के पुणे जिले में और एक मामला दिल्ली का है. जो लोग संक्रमित पाए गए हैं उनमें से अधिकतर हाल में अफ्रीकी देशों से आए हैं या इस तरह के लोगों के संपर्क में थे. देश में पहली बार कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप के दो मामले 2 दिसंबर को कर्नाटक में सामने आए थे.
कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए सरकार विदेश से आने वाले यात्रियों पर कड़ी निगरानी रख रही है. केंद्र सरकार ने कई देशों को एट रिस्क की लिस्ट में रखा है. जिन देशों को ‘‘खतरे’’ वाले देशों की सूची में डाला गया है उनमें ब्रिटेन सहित यूरोपीय देश, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, मॉरिशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग, इजराइल शामिल हैं.
https://youtu.be/Pel_9CwRsFI
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक