नई दिल्ली। तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है. हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस (CDS) बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, उनका डिफेंस स्टाफ, ब्रिगेडियर एस एल लिड्डर, लेफ्टिनेंट जनरल समेत 14 लोग सवार थे. अभी तक 11 शव बरामद हो चुके हैं. रेस्क्यू किए गए लोगों को वेलिंग्टन बेस में इलाज के लिए ले जाया गया है. वायुसेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं. सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी के साथ वेलिंग्टन में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे. वेलिंग्टन में स्थित आर्म्ड फोर्सेज के कॉलेज में उनका लेक्चर था. यहां से उन्हें दिल्ली के लिए रवाना होना था, लेकिन ये दुःखद हादसा हो गया.

सीडीएस बिपिन रावत ने बताई थी रिटायरमेंट के बाद ये है उनकी इच्छा …

 

CDS रावत के साथ ये लोग थे मौजूद

CDS बिपिन रावत के साथ उनकी पत्नी मधुलिका, ब्रिगेडियर एस एल लिड्डर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, पीएसओ एनके गुरसेवक सिंह, पीएसओ एनके जितेंद्र कुमार, एलएनके विवेक कुमार, एलएनके बी साई तेजा, हवलदार सतपाल सिंह आए थे.

 

उम्मीद करता हूं CDS जनरल बिपिन रावत होंगे सुरक्षित- राहुल गांधी

इस दुर्घटना के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हेलिकॉप्टर पर सवार चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत समेत अन्य लोग सुरक्षित होंगे. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि “उम्मीद करता हूं कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और हेलिकॉप्टर पर सवार अन्य लोगों सुरक्षित होंगे। शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की.” जनरल रावत की मौजूदगी की पुष्टि करते हुए भारतीय वायु सेना ने ट्वीट किया, आईएएर-17वी5 हेलीकॉप्टर, जिसमें जनरल बिपिन रावत सवार थे, तमिलनाडु के कुन्नूर के पास आज एक दुर्घटना का शिकार हो गया.”

 

संसद में राजनाथ सिंह देंगे जानकारी

हेलिकॉप्टर क्रैश की जानकारी केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी है. राजनाथ सिंह संसद में भी इसे लेकर जानकारी देंगे.