नई दिल्ली। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज संसद में सेना के हेलिकॉप्टर हादसे पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि हेलिकॉप्टर में सवार 14 में से 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और क्रू मेंबर्स शामिल हैं. राजनाथ सिंह ने कहा कि सभी पार्थिव शरीरों को शाम तक दिल्ली लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू शुरू हो गया था. आसपास के स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी. रक्षा मंत्री ने कहा कि हादसे में मृतकों के परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. रक्षा मंत्री ने कहा कि हादसे में मृतकों के परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.
राजनाथ सिंह ने संसद में दी जानकारी
राजनाथ सिंह ने संसद के दोनों सदनों को बताया कि हेलिकॉप्टर क्रैश की जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच कमेटी ने अपना काम शुरू कर दिया है. उन्होंने जानकारी दी कि बुधवार को 11.48 पर हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी और 12.08 पर उसका एटीसी से संपर्क टूटा.
भारतीय वायुसेना ने दिए जांच के आदेश
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को संसद को दिए अपने बयान में कहा कि भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने तमिलनाडु में हेलिकॉप्टर दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं, जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और 12 अन्य (कुल 13) की मौत हो गई थी. रक्षा मंत्री ने कहा कि जांच का नेतृत्व एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह करेंगे. केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय वायुसेना का जांच दल बुधवार को वेलिंगटन पहुंचा था और मामले की जांच शुरू कर दी है.
पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
जनरल बिपिन रावत का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा और अन्य सैन्य कर्मियों का अंतिम संस्कार भी सम्मान के साथ किया जाएगा. वहीं उन्होंने लोकसभा में एम-17 हेलीकॉप्टर की दुर्घटना में 13 लोगों की मौत पर दो मिनट का मौन भी रखा.
दिल्ली पुलिस ने CDS जनरल बिपिन रावत के निधन पर जताया शोक, पार्थिव शरीर आज लाई जाएगी राष्ट्रीय राजधानी
हेलिकॉप्टर में सवार 14 लोगों में से अकेले जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का इलाज जारी
हेलीकॉप्टर में सवार 14 लोगों में से अकेले बचे डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज के डायरेक्टरिंग स्टाफ ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का फिलहाल वेलिंग्टन के मिलिट्री अस्पताल में इलाज चल रहा है.
सीडीएस बिपिन रावत ने बताई थी रिटायरमेंट के बाद ये है उनकी इच्छा …
भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में भारतीय वायुसेना के एमआई-17 के दुर्घटनाग्रस्त होने से निधन हो गया. CDS जनरल बिपिन रावत के अलावा मधुलिका रावत (जनरल रावत की पत्नी), ब्रिगेडियर एल एस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, नायक विवेक कुमार, नायक बी साईं तेजा और हवलदार सतपाल इसमें यात्रा कर रहे थे. उनके अलावा, दो पायलट, एक ग्रुप कैप्टन और एक गनर भी हेलीकॉप्टर में सवार थे.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें