मुंबई. मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘RRR’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. एक्ट्रेस Alia Bhatt और एक्टर Ajay Devgn इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस ट्रेलर के लॉन्च होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मच गया है. फिल्म RRR का ट्रेलर इतना ज्यादा दमदार है कि किसी के भी रोंगेटे खड़े हो जाएंगे. राजमौली के जादू की एक झलक आपको इसमें जरूर देखने को मिल जाएगी.

रिलीज हुआ ट्रेलर

SS Rajamouli की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘RRR’का ट्रेलर अब रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में राम चरण तेजा, जूनियर एनटीआर, अजय देवगण, आलिया भट्ट दमदार रोल के साथ नजर आए हैं. हालांकि Alia Bhatt और Ajay Devgn की ट्रेलर में झलक ही देखने को मिली है. वहीं, ब्रिटिश हुकूमत से जंग की इस कहानी में दोस्ती, धोखा, इमोशन, दमदार डायलॉग और धासूं एक्शन देखने को मिलेगा.

इसे भी पढ़ें – Shubh Vivah : साल 2022 में खूब सुनाई देगा बैंड-बाजा और बारात का शोर, ये हैं विवाह के लिए शुभ मुहूर्त … 

https://www.instagram.com/p/CXQLn_DjGk8/

7 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि RRR Trailer का ट्रेलर शानदार सीन के साथ शुरु होता है, क्योंकि एक आदिवासी लड़की को अंग्रेजों द्वारा उसके परिवार से छीन लिया जाता है. यह फिल्म स्वतंत्रता-पूर्व युग को दशार्ती है. ‘RRR’ दो क्रांतिकारियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम पर आधारित फिल्म है. इन दोनों ही लोगों ने ब्रिटिश राज और हैदराबाद के निजामों के खिलाफ जंग लड़ी थी. वहीं, ट्रेलर के पहले ही फिल्म के दो गाने रिलीज कर चुके हैं. फिल्म 7 जनवरी, 2022 को रिलीज होगी.

इसे भी पढ़ें – Bipin Rawat Death : सैन्य ऑफिसर्स के निधन पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने जताया दुख, कही ये बात … 

फिल्म ने किया 900 करोड़ का बिजनेस

SS Rajamouli की इस फिल्म ‘RRR’ फिल्म के नॉर्थ इंडियन राइट्स 140 करोड़ रुपए में बिके है. वहीं नॉर्थ इंडियन थिएट्रिकल राइट्स पेन इंडिया ने रिकॉर्ड तोड़ कीमत पर खरीदे हैं. उन्होंने नॉर्थ इंडियन थियेट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक, सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स भी खरीदे हैं. इस डील के बाद फिल्म ने रिलीज से पहले ही 890 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है. यानी फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही करीब 900 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. इसके साथ ही फिल्म ने बाहुबली 2 को पछाड़ दिया है. वहीं मेकर्स को उम्मीद है कि ‘RRR’, बाहुबली 2 के सभी रिकॉर्ड तोड़ कर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है.