संदीप शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश के रैन बसेरा में संचालित दीनदयाल अंत्योदय रसोई को पूरे देश में लागू करने पर विचार किया जा रहा है। इससे संबंधित एक प्रकरण सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। इस प्रकरण में इस तरह की व्यवस्था को पूरे देश में लागू करने पर विचार किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज खाद्य विभाग के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई ने कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के साथ रैन बसेरा में संचालित दीनदयाल अंत्योदय रसोई का निरीक्षण किया।
किदवई ने बताया कि दीनदयाल रसोई देखने का उद्देश्य है यह कि इसका एक प्रकरण उच्चतम न्यायालय में चल रहा है जिसमें इस तरह की व्यवस्था पूरे देश में लागू करने पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए देखा कि कैसी व्यवस्थाएं हैं, इसमें और क्या किया जा सकता है। दीनदयाल रसोई में देखने में आया है कि बहुत कम रेट के टेंडर हैं। वहां कुछ दिक्कतेें आ रही हैं तो इसकी नीति में भी कुछ बदलाव की जरूरत होगी। इसका हम प्रस्ताव भी देंगे। इसका उद्देश्य है कि खाना सस्ता तो हो, मगर उसकी क्वालिटी भी ठीक हो।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक