रायपुर। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा बरार कल 25 जनवरी को एक दिवसीय रायपुर दौरे पर आ रहे हैं. इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वे कांग्रेस की युवा टीम को रीचार्ज करने आ रहे हैं. वे प्रदेश युवा कांग्रेस कार्यकारिणी और पदाधिकारियों की बैठक लेकर चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे.
राजा बरार युवक कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी को मिशन 2018 में जीत हासिल करने के लिए टिप्स देंगे. प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक उमेश पटेल ने बताया कि युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा बरार पंजाब के गिद्दरबाहा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं. बरार गुरुवार की सुबह 10 बजे रायपुर पहुंचेंगे, जहां एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. इसके बाद वे दोपहर 12 बजे से 3:30 बजे तक प्रदेश युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक लेकर आने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति पर विचार-विमर्श करेंगे.
इस दौरान राजा बरार को छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस की ओर से किए जा रहे कार्यों का ब्योरा भी दिया जाएगा. उमेश पटेल ने बताया कि इसके बाद दोपहर 3:30 बजे से शाम 6 बजे तक बरार प्रदेश युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों से बात करेंगे, जिसे “संवाद” नाम दिया गया है. राजा बरार कल शाम की फ्लाइट से वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे. प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यालय प्रभारी अशरफ हुसैन ने बताया कि बरार के आगमन पर एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस तक भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत करने की तैयारी है.