सदि के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने अभिनेत्री कृति सेनन (Kriti Sanon) को किराए पर दिया अंधेरी में डुप्लेक्स फ्लैट दिया है. यह अपार्टमेंट अंधेरी वेस्ट में लोखंडवाला रोड पर अल्टेंटिस बिल्डिंग के 27 और 28 मंजिलों पर है.

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक कृति सेनन (Kriti Sanon) ने 60 लाख रुपए का सिक्योरिटी डिपॉजिट किया है. 12 नवंबर को लीव एंड लाइसेंस एग्रीमेंट हुआ था. जैसा कि दस्तावेजों में दिखाया गया है, लीज टर्म 16 अक्टूबर, 2021 से 15 अक्टूबर, 2023 तक 24 महीने के लिए है. हालांकि, अमिताभ और कृति दोनों की ही तरफ से इस पर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. इस फ्लैट के एवज में एक्ट्रेस हर महीने 10 लाख रुपए किराया अमिताभ बच्चन को देगी.

बता दें कि बच्चन ने दिसंबर 2020 में एक टियर -2 बिल्डर, क्रिस्टल ग्रुप के जरिए अटलांटिस में 31 करोड़ रुपए की 5,184 वर्ग फुट की प्रॉपर्टी खरीदी थी, लेकिन इसे अप्रैल 2021 में रजिस्टर्ड कराया गया था.

कृति सेनन और अमिताभ बच्चन का ये डांस जरूर देखें

https://youtu.be/wOraeUE6zEU