सुप्रिया पांडेय, रायपुर। उत्तर प्रदेश चुनाव में छत्तीसगढ़ के विधायक अहम जिम्मेदारी निभाएंगे. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ के विधायकों को 15 दिसंबर को दिल्ली बुलाया है. लेकिन छत्तीसगढ़ में आसन्न विधानसभा सत्र को देखते हुए सत्र समाप्ति के बाद विधायक दिल्ली जाएंगे. यह बात विधायक कुलदीप जुनेजा ने दिल्ली से लौटने के बाद पत्रकारों से चर्चा में कही.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रियंका गांधी ने गुरुवार को कांग्रेस के विधायकों के साथ दिल्ली में बैठक की थी, जिसमें छत्तीसगढ़ के 15 विधायक शामिल हुए थे, जिनके साथ प्रियंका गांधी ने उत्तरप्रदेश के चुनाव को लेकर रणनीति बनाई. बैठक से लौटने के बाद रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा ने लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में बताया कि प्रियंका गांधी ने विधायकों से जैसे छत्तीसगढ़ चुनाव में काम किया था, उसी तरह उत्तर प्रदेश चुनाव में काम करने को कहा है.
उन्होंने बताया कि प्रियंका गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति बेहतर है, 2 साल की मेहनत से उन्होंने संगठन को खड़ा किया है. सभी मिलकर काम करेंगे तो कांग्रेस की जीत होगी. इसके लिए 15 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के विधायकों को दिल्ली बुलाया है, लेकिन 15 को विधानसभा का सत्र रहेगा, इसलिए 17 या 18 को सत्र समाप्ति के बाद दिल्ली जाएंगे.
Read more : Is Crypto Looming? Panic Rises after Govt Lists Bill with Few Exceptions
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक