रायपुर. मानव अधिकार दिवस पर शुक्रवार को सौ. कुसुम ताई विधि महाविद्यालय के छात्र- छात्रों ने ग्राम पंचायत संकरी (जावा) के शासकीय प्राथमिक शाला में कार्यक्रम आयोजित किया गया. विधि के छात्र- छात्रों की टीम द्वारा मूक- नाटक व नाट्य प्रस्तुत कर मानव अधिकारों की जानकारी दी गई. विद्यार्थियों द्वारा बहुत ही सुंदर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उन्होंने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार जैसे छेड़छाड़, हत्या, दुष्कर्म, दहेज के लिए घरेलू हिंसा आदि समस्याओं को उजागर कर, इनका विरोध करने का संदेश दिया. साथ ही सभी को मौलिक अधिकारों की जानकारी देकर जागरूक किया.

नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर डॉ. प्रीति सतपथी मैम ने कहा कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाना पूरे समाज की जिम्मेदारी है. आज के पढ़े लिखे समाज में आज भी महिलाएं कभी दुष्कर्म, तो कभी दहेज के लिए घरेलू हिंसा जैसे अपराध की शिकार होती हैं. जिस समाज में उन्हें देवी की तरह पूजा जाता है, उसी समाज में उनके साथ ऐसे अत्याचार होते हैं. पर अब समय आ गया है हमें इन सभी घटनाओं के खिलाफ आवाज उठानी है. ग्रामीण महिलाओं को विधिक संबंधित महिला अधिकार के बारे में कानूनी जानकारी दिया.

इसे भी पढ़ें – आप भी कम दाम में खरीद सकते हैं रिफर्बिश्ड लैपटॉप, वारंटी और रिटर्न का भी मिलेगा ऑप्शन … 

वहीं, प्राचार्य जाकिर अली ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए नुक्कड़ नाटक में कहा कि वह अपने घर व आसपास दूसरे लोगों को भी जागरूक करें. इस दौरान बताया गया कि रात में महिलाओं को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता. महिलाओं को भी संपत्ति का पुरूष के बराबर ही पूर्ण अधिकार है. महिलाओं के अधिकारों के प्रति जानकारी दी गई.

इसे भी पढ़ें – अंतिम सूयर्ग्रहण पर शोध करने Antarctica पहुंची प्रदेश की बेटी, वैज्ञानिकों के साथ किया रिसर्च … 

इस अवसर पर ग्राम पंचायत के महिला समूह के सदस्यों को मुख्य अतिथि के द्वारा समान किया गया. इस दौरान दिनेश ठाकुर जनपद सदस्य, लीना विक्की वर्मा सरपंच, निखिल वर्मा सरपंच प्रतिनिधि, डॉक्टर खेमन साहू, प्राचार्य गुलाब राम यादव, केसर वर्मा, गिरधर मानिकपुरी के अलावा छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों ने उपस्थित होकर विधिक की जानकारी प्राप्त किया.