प्रतीक चौहान. रायपुर. आरपीएफ ने दो टिकट दलालों पर कार्रवाई की है. उक्त दोनों टिकट दलालों के पास से करीब 72 हजार रुपए की टिकटें जब्त की है.
रायपुर रेल मंडल के आरपीएफ कमांडेंट संजय कुमार गुप्ता के मुताबिक भाटापारा क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से रेलवे आरक्षित टिकट एवं ई -टिकट दलालों के विरुद्ध जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान रेसुब पोस्ट भाटापारा के प्रभारी निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर, उपनिरी. ए जेड चौधरी, सउनि एलएन सिंह के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई.
कमांडेंट ने बताया कि टीम ने चोलेश ऑनलाइन चॉइस सेंटर के संचालक चोलेश्वर साहू वल्द रामजी साहू को रेलवे आरक्षित ई-टिकटों के अनाधिकृत व्यापार करते हुए पकड़ा. आरोपी के पास से आरपीएफ ने कुल 14 नग रेलवे आरक्षित ई-तत्काल एवं सामान्य टिकट जब्त की है.
इसके अलावा ‘फोटो कॉपी की दुकान’ के संचालक धर्मेंद्र कुमार साहू के पास से आरपीएफ ने 33 नग रेलवे आरक्षित टिकट जब्त की.
दोनो आरोपियों के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 143 की कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है. आरपीएफ कमांडेंट ने बताया कि ये कार्रवाई रायपुर रेल मंडल में सघन रूप से जारी रहेगी.
@RailMinIndia @RPF_INDIA@secrail @GMSECR
रेलवे टिकट का अवैध रूप से व्यापार करने वाले 02 टिकट दलालों के विरूद्व रेलवे सुरक्षा बल, भाटापारा द्वारा कार्रवाई की गई। pic.twitter.com/WB1Yp7EXRk— RPF SECR HQ (@rpfsecr1) December 13, 2021