रायपुर। राज्य निर्वाचन आयोग की बैठक ख़त्म हो गई है. निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सामान्य एवं व्यय प्रेक्षकों के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव में राज्य निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि के रूप में आप सब की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. इसलिए हर छोटी बड़ी बात पर निगाह रखें. छोटी से छोटी शिकायत पर ध्यान देना ज़रूरी है.
उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान कोविड 19 नियमों का उल्लंघन कर प्रचार करने वाले उम्मीदवारों को नोटिस जारी करें. साथ ही उन्होंने पार्षद पद के उम्मीदवारों और आम जनता से अपील की है कि कोविड संकट टला नहीं है. इसलिए सावधानी बरतें, एक ज़िम्मेदार इंसान होने के नाते हम सबकी ज़िम्मेदारी है कि एक दूसरे की सुरक्षा का ख्याल रखें. चुनाव प्रचार में बहुत भीड़ इकट्ठी न करें , मास्क का इस्तेमाल अवश्य करें.
वहीं उन्होंने कहा कि पेड न्यूज पर रखें नज़र,राजनीतिक विज्ञापन का पूर्व प्रमाणन अनिवार्य है. उन्होंने व्यय प्रेक्षकों को निर्देश दिए कि समय समय पर मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी के कार्यों की भी समीक्षा करते रहें, उन्होंने बताया कि ऐसे सभी जिले जहां चुनाव हैं वहां जिला स्तर पर मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया गया है जिसकी ज़िम्मेदारी पेड न्यूज़ पर नज़र रखना है.
आयोग के स्पष्ट निर्देश है कि इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया या केबल टीवी पर कोई भी राजनीतिक विज्ञापन एमसीएमसी कमेटी के पूर्व प्रमाणन के बगैर जारी नहीं होगा, यदि कोई भी राजनीतिक विज्ञापन बिना प्री सर्टीफिकेशन के जारी हुआ है, तो संबंधित उम्मीदवार को रिटर्निंग ऑफिसर के माध्यम से तत्काल नोटिस जारी करवाएं. साथ ही पेड न्यूज के मामलों पर भी निगाह रखें.
उन्होंने कहा बदलते समय के साथ चुनाव प्रचार के तरीक़े भी बदले हैं. अब परंपरागत चुनाव प्रचार के साथ सोशल मीडिया जैसे फेसबुक ,वाट्सप,यूट्यूब इत्यादि माध्यमों में भी चुनाव प्रचार होने लगे हैं, जिसकी निगरानी का कार्य एमसीएमसी का है.
उन्होंने कहा कि इस बात पर विशेष ध्यान दें कि अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन व्यय के दिन प्रतिदिन दिए जाने वाले व्यय लेखा में आम सभा ,रैली आदि के साथ साथ सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया पर दिए गए विज्ञापन और प्रोमोशन में हुए खर्च का ब्यौरा है या नहीं.
उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार में 10 बजे के बाद लाऊड स्पीकर का इस्तेमाल प्रतिबंधित है. किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी को कार्रवाई करने के लिए कहें, उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर की रात तक ही चुनाव प्रचार प्रसार की अनुमति है.
उन्होंने कहा कि सामान्य प्रेक्षक अपने अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर भी निगाह रखें. उन्होंने बताया कि निर्वाचन के दौरान शिकायतों के निवारण के लिए आयोग एवं जिला स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जिसका अधिक से अधिक प्रचार करें ताकि आम जनता निर्भीक होकर अपनी शिकायत दर्ज करा सके.
मतदान केंद्र पर मौजूद रहेगा स्वास्थ विभाग अमला
निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि कोविड-19 की गंभीरता को देखते हुए 20 दिसंबर को मतदान दिवस के दिन सभी मतदान केंद्रों में
स्वास्थ्य अमला मौजूद रहेगा. उन्होंने सभी नगरीय निकाय जहां चुनाव सम्पन्न होने हैं, वहां के नागरिकों से अपील की है कि मतदान के पहले सर्दी खांसी बुखार कमजोरी या कोई भी लक्षण होने पर अपनी जांच जरूर करवाएं, उन्होंने सामान्य प्रेक्षकों को निर्देश दिए कि अपने अपने क्षेत्र का सतत भ्रमण करते रहें, मतदान दलों की ट्रेनिंग ,कमीशनिंग,मतदान सामग्री वितरण की समीक्षा करते रहें,
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक